ई-रिक्शा में बैग से सोने की चेन और रकम चोरी, सीसीटीवी से पकड़े आरोपी
Moradabad News - अमरोहा के लिए महत्वपूर्ण... अमरोहा से अपनी बहन के घर आ रही महिला के साथ

अमरोहा के गजरौला से बिलारी के गांव मनकुला में अपनी बहन के घर आ रही महिला के बैग से चोरों ने सोने की चेन और रकम चुरा ली। इस मामले को लेकर महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे का सहारा लेते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से सोने की चेन और रकम भी बरामद की। जिला अमरोहा के गजरौला को कुम्हारो वाली गली की रहने वाली मिथिलेश पत्नी चरन सिंह 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे मनकुला अपनी बहन के घर आई थी। शाम 6:30 बजे मनकुला जाने को एक ई-रिक्शा में सवार हुई। अपने घर पहुंची बैग खोलकर देखा तो उसमें सोने की चेन और रकम नहीं थी। इस मामले को लेकर पास बैठे तीन युवकों पर शक जताते हुए तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई और छानबीन करते हुए भोजपुर के गनीमत नगर शाहपुर का मजरा निवासी मुन्तयाज पुत्र अल्ताफ, जुल्फिकार पुत्र अल्ताफ के अलावा थाना भोजपुर के ही शाहली शाहबाजपुर निवासी नबीजान पुत्र हबीब को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उन्होंने घटना को कबूल कर लिया। उनके पास सोने की चेन और 7060 रुपये की रकम बरामद हुई। दरोगा ओमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।