स्मार्ट सिटी आज लोगों को देगा दुकानों का ‘तोहफा
Moradabad News - मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी शुक्रवार को दुकानों का आवंटन करने जा रहा है। इच्छुक दुकानदारों को नो नॉनवेज का सर्टिफिकेट देना होगा। कुल 232 दुकानों में से 83 का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। इन दुकानों...

मुरादाबाद। स्मार्ट सिटी शुक्रवार को लोगों को दुकानों का ‘तोहफ देने जा रहा है। आवंटन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारी देर रात तक जुटे रहे। दुकान लेने के इच्छुक लोगों को नो नॉनवेज का सर्टिफिकेट भी देना होगा। अर्थात दुकानों में मांसाहार व नशे से जुड़ी सामग्री की बिक्री नहीं की जाएगी। सिविल लाइंस, जिगर कॉलोनी, कुंदन स्वीट्स और महिला थाने के पास निर्मित दुकानों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कुल 232 दुकानें तैयार की गई थीं। इनमें से पहले चरण में 100 और दूसरे चरण में 49 दुकानों का आवंटन हो चुका है।
आवंटन के लिए शेष बची 83 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया में तीन तरह की दुकानें शामिल की गई हैं। इसमें ओपन एरिया स्टॉल होंगे, जिनका किराया 1500 रुपये प्रतिमाह होगा। वहीं, कवर्ड स्पेस के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह किराया देना होगा। इसके अलावा पोर्टा केबिन के लिए 4500 से 5500 रुपये का किराया प्रतिमाह दुकान संचालक को देना होगा। यह दुकान के आकार पर निर्भर करेगा। पोर्टा केबिन के संचालकों को तीन से पांच लाख रुपये तक की सिक्योरिटी राशि भी जमा करनी होगी। स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर एके मित्तल ने बताया कि फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित किए गए इन स्थानों पर केवल शाकाहारी और साफ-सुथरे कारोबार की अनुमति होगी। दुकानों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए हैं। लॉटरी में सभी को जरूरी दस्तावेजों के साथ मौके पर मौजूद रहना होगा। लॉटरी निकलने के बाद लाभार्थी को शपथ पत्र भी देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।