Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादSevere Flooding in Moradabad Thousands Affected as Rivers Erode Villages

बाढ़ से हुए कटान को ठीक करेगा बाढ़ खंड विभाग

मुरादाबाद में पहाड़ी क्षेत्रों की बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ आ गई है। इससे हजारों ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। नदियों में पानी बढ़ने से कटान हुआ है, जिससे आठ गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 18 Sep 2024 01:37 PM
share Share

मुरादाबाद। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया था। जिससे हजारों ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। नदियों में पानी बढ़ने से गांवों के किनारे कटान हुआ है। जिससे गांवों में नदियों का पानी आने की संभावना और बढ़ गई है। कोसी और रामगंगा नदी से लगभग आठ गांवों में कटान जारी है। बीते सप्ताह शनिवार को जिले के लगभग पचास से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया था। बाढ़ का पानी सोमवार की रात पूरी तरह से उतर गया। नदियां अपने पाट में पहुंच गई हैं लेकिन गांवों के खेतों में बाढ़ का पानी अभी भी भरा हुआ है। स्थिति सामान्य होने के बाद बाढ़ खंड की टीमें गांवों में हाल देखकर कटान सही करने का कार्य कर रही है। मूंढापांडे के लगभग आठ गांवों में बाढ़ से कटान हुआ है। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता आरके गंगवार ने बताया कि कटान सही करने के लिए टीम कार्य करेगी। इससे भविष्य में नदियों में पानी बढ़ने से गांवों में ज्यादा पानी नहीं भरेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें