स्टेट और नेशनल हाईवे निर्माण में सामग्री को जांच बैठी
Moradabad News - लोक निर्माण विभाग के नियमों की अनदेखी कर स्टेट और नेशनल हाईवे के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का मामला सामने आया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के कार्य बहिष्कार के दौरान यह मामला उजागर हुआ।...

लोक निर्माण विभाग के नियमों की अनदेखी कर स्टेट व नेशनल हाईवे के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग का मामला सुर्खियों में है। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से कार्य बहिष्कार के दौरान यह प्रकरण विभाग के ध्यान में लाया गया था। शिकायत की अधीक्षण अभियंता ने जांच शुरू करा दी है। मुरादाबाद-कांठ रोड से हरिद्वार को जोड़ने वाले दो प्रोजेक्ट और मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा- काशीपुर-रामनगर और नैनीताल के नेशनल हाईवे का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है। टेंडर शर्त के अनुसार हाईवे निर्माण में विभाग द्वारा स्वीकृत हल्द्वानी के लालकुआं के 11 एमएम के पत्थर से कार्य कराया जाना था।
लेकिन, रोड निर्माण में रामनगर से आने वाले पत्थर के उपयोग का गंभीर आरोप लगाया गया है। सूत्रों का कहना है कि विभाग की ओर से रोड निर्माण कार्य में रामनगर से आने वाले पत्थर पर प्रतिबंध लगा है। 19 अप्रैल से शुरू अवर अभियंताओं और अधिशासी अभियंता के बीच शुरू हुए विवाद के दौरान अधीक्षण अभियंता से मामले की शिकायत की गई थी। अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित है। अधिशासी अभियंता संभल सुनील प्रकश, गौरव रंजन और प्रांतीय खंड के एई एमडी गंगवार को जांच दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।