Muridabad Hospital Faces Patient Rush New Counter Established to Ease Long Queues ओपीडी में उमड़े मरीज, पुलिस ने कराई शिफ्टिंग, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMuridabad Hospital Faces Patient Rush New Counter Established to Ease Long Queues

ओपीडी में उमड़े मरीज, पुलिस ने कराई शिफ्टिंग

Moradabad News - मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगे मरीजों को बैक साइड के नए काउंटर पर भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में उमड़े मरीज, पुलिस ने कराई शिफ्टिंग

मुरादाबाद। मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ने से एक बार फिर इंतजाम लड़खड़ाते नजर आए। पर्चा बनवाने के काउंटर पर लंबी लाइन में लगे तमाम मरीजों की परेशानी देखकर पुलिस हरकत में आई। कई मरीजों को बैक साइड में बने काउंटर पर पहुंचाया। जहां ज्यादा मरीज नहीं थे वहां उनका पर्चा आसानी से बन गया। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में दो हजार से मरीज पहुंचे। ओपीडी में आगे की तरफ स्थित पर्चा बनवाने के काउंटर पर मरीजों की भीड़ टूट पड़ी। जिसके चलते अव्यवस्थाएं पैदा होने लगीं। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को ज्यादा लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए बैक साइड में नए काउंटर बनवाए गए हैं, लेकिन, तमाम मरीजों को इसका पता नहीं होने की वजह से वह लंबी लाइन में लग जाते हैं। इसी को देखते हुए तमाम मरीजों को पुराने वाले काउंटर से नए काउंटर पर जाकर पर्चा बनवाने के लिए पुलिस की मदद ली गई। इस काउंटर पर मरीजों का पर्चा जल्दी ही बन गया। प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि बैक साइड में पर्चा बनवाने के नए काउंटर मरीजों को गर्मी के मौसम में तीखी धूप से बचाने की सहूलियत देने के मकसद से भी बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।