Indian Farmers Union Meeting Strengthens Organization and Appoints New Leaders भाकियू मुलायम ने गोष्ठी कर किया संगठन का किया विस्तार , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndian Farmers Union Meeting Strengthens Organization and Appoints New Leaders

भाकियू मुलायम ने गोष्ठी कर किया संगठन का किया विस्तार

Moradabad News - भारतीय किसान यूनियन मुलायम की बैठक मोहल्ला ठाकुरान में आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम सिंह ने कहा कि संगठन गरीबों की आवाज बनेगा। नए पदाधिकारियों में मोहम्मद वसीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 15 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू मुलायम ने गोष्ठी कर किया संगठन का किया विस्तार

नगर के मोहल्ला ठाकुरान स्थित पानी की टंकी के पास भारतीय किसान यूनियन मुलायम की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन का विस्तार किया गया और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बीती देर शाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम सिंह उर्फ राजेश यादव ने संगठन का विस्तार किया, उन्होंने कहा कि हमारा संगठन गरीबों और मजलूमों की आवाज बनता है, अगर किसी को न्याय नहीं मिल रहा है तो वह हमारे किसी भी पदाधिकारी को याद करें उसे न्याय दिलाने का पूरा कार्य किया जाएगा, उन्होंने संगठन की एकता का अर्थ समझाया और संगठन का विस्तार किया।

जिसमें मोहम्मद वसीम पुत्र सफीक हुसैन निवासी बिलारी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोंपा गया। इसके अलावा हुसैनुल बतहा नकवी पुत्र सैयद हुसैन हैदर नकवी निवासी सिरसी को प्रदेश उपाध्यक्ष और मोहम्मद असलम पुत्र अजहर अली निवासी सिरसी को मंडल उपाध्यक्ष, रिजवान पुत्र दिलशाद हुसैन निवासी सैफनी को जिला उपाध्यक्ष युवा रामपुर, अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद नईम निवासी बिलारी को तहसील अध्यक्ष युवा, मोहम्मद इस्माइल पुत्र खलील अहमद निवासी बिलारी को नगर अध्यक्ष बिलारी का दायित्व सोंपा गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख महासचिव मुमताज आलम, इरशाद हुसैन अंसारी राष्ट्रीय सचिव, जिला संगठन मंत्री दानिश पाशा, डॉo बिलाल अकबर अंसारी जिला अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष कलीम तुर्की आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।