Heat Wave Relief Expected in Moradabad as Weather Changes Next Week 24 घंटे बाद हीटवेव से राहत मिलने के आसार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHeat Wave Relief Expected in Moradabad as Weather Changes Next Week

24 घंटे बाद हीटवेव से राहत मिलने के आसार

Moradabad News - मुरादाबाद में हीट वेव से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गर्म हवा की जगह नम हवा आएगी। इसके साथ ही बूंदाबांदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
24 घंटे बाद हीटवेव से राहत मिलने के आसार

मुरादाबाद। हीट वेव के हालात से परेशान लोगों को राहत देने वाला संकेत मौसम विभाग की तरफ से दिया गया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हीट वेव के मौजूदा दौर का असर आज रविवार तक बना रह सकता है। सोमवार से इससे राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। पश्चिम दिशा से चल रही गर्म हवा की जगह नम पुरवा हवा ले लेगी। इसके साथ ही आसमान पर आंशिक रूप से बादल भी दिखाई देने लगेंगे।

सोमवार शाम से कहीं-कहीं बूंदाबांदी जबकि, कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी या तेज हवा चल सकती है। मौसम में आने वाला यह बदलाव अगले पांच से छह दिन तक अपना असर दिखा सकता है। जिसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। रात का न्यूनतम तापमान कमोबेश अपरिवर्तित बना रहेगा। मुरादाबाद में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी तापमान जस का तस बना रहेगा, लेकिन सोमवार से इसमें थोड़ी गिरावट आना शुरू होने की संभावना बन रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।