श्री नारायण ही सर्वोपरि, दिलाते हैं मोक्ष
Moradabad News - मुरादाबाद के दुर्गा शक्ति मंदिर में श्री हरि नारायण कथा का आयोजन किया गया। आचार्य कृष्ण शास्त्री ने बताया कि श्री हरि नारायण एक ही देवता हैं और उनकी पूजा करना सीधे मोक्ष की ओर ले जाता है। कथा के अंत...

मुरादाबाद। आशियाना स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर में श्री हरि नारायण कथा आयोजित की गई। कथा व्यास आचार्य कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देवता श्री हरि नारायण यानि एक ही हैं। बाकी उनके विभिन्न स्वरूप हैं। इसलिए आप किसी की भी पूजा करें जाती उन्हीं के पास है। इसलिए यदि हम सीधे श्री हरि नारायण की ही पूजा करें तो वह सीधे उनके ही पास पहुंचेगी। वहां तुम्हारी जल्दी सुनवाई होगी। उन्होंने कहा श्री हरि नारायण सर्व ज्ञानी और सर्वोपरि हैं। उन्हीं की शरणागति मोक्ष प्राप्त कराने का सही मार्ग है। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में जगदीश सरन, मोहिनी अग्रवाल, दीपिका राघव, मनोहर लाल, सुमन चौधरी, रानी सैनी, माला अग्रवाल, दीप्तिी रानी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।