Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादBhakiyu Tikait Discusses Sugarcane Procurement and Farmer Issues in Meeting

भाकियू टिकैत की बैठक में गन्ना क्रय केंद्रों के प्लेटफॉर्म को बड़ा करने का उठाया मुद्दा

कांठ में भाकियू टिकैत की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें गन्ना क्रय केंद्रों के प्लेटफॉर्म को बड़ा करने और गन्ना पेराई सत्र 2024/25 के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। किसान की मांगों को ध्यान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 19 Sep 2024 02:28 PM
share Share

कांठ। भाकियू टिकैत की ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गन्ना क्रय केंद्रों के प्लेटफॉर्म बड़ा करने और गन्ना पिराई सत्र के साथ साथ किसानों की अन्य महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा हुई। गुरुवार को भाकियू टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह के निवास ग्राम कुचावली में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सीराज मलिक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी गन्ना पेराई सत्र 2024/25 को लेकर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान किसानों की मांगों के अनुसार क्रय केंद्रों के प्लेटफार्म बड़े करने पर महत्वपूर्ण और प्रभावी ढंग से बातचीत की गई। बताया कि जिनको मिल प्रबंधन भी लिखित में दे चुकी है, वह जल्द से जल्द लगाए जाएं। चीनी मिल के गन्ना पेराई सत्र को समय से शुरू कर 10 अप्रैल से पहले पहले बंद करने को लेकर वार्ता की गई। मिल विभाग को भी अच्छी गुणवत्ता का गन्ना और किसान को भी अच्छा उत्पादन मिलेगा। किसानों को मिलों द्वारा ज्यादा से ज्यादा अच्छी किस्म का बीज दिया जाए एवं किसान हित में जितनी भी गन्ना किस्म हैं उनको बुवाई से ना रोका जाए। इसी के साथ-साथ गन्ना संबंधित बीमारियों एवं उनके निवारण हेतु चर्चाएं प्रमुख रहीं। बैठक में तहसील अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, नगर अध्यक्ष अरविंद बिश्नोई जॉनी, तहसील संगठन मंत्री भविष्य बिश्नोई, प्रदीप चिल्लर, विनोद नंबरदार, राकेश बिश्नोई, ओमराज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें