Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mithun barber of raebareli rahul gandhi surprise gift will send invitations from saloon

राहुल गांधी के सरप्राइज गिफ्ट से गदगद मिथुन अब भेजेंगे निमंत्रण; बोले-फिर काटेंगे उनके बाल

  • राहुल गांधी के सरप्राइज गिफ्ट से गदगर गदगद सैलून संचालक मिथुन ने कहा कि अब वह सांसद राहुल गांधी को अपनी दुकान पर बुलाने के लिए निमंत्रण भेजेंगे। वह फिर राहुल की कटिंग और दाढ़ी बनाना चाहते हैं। मिथुन ने कहा कि सैलून का सामान आने के बाद अब व्यवसाय और बढ़ेगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, रायबरेली। हिन्‍दुस्‍तानSat, 14 Sep 2024 01:50 AM
share Share

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली में जिस सैलून वाले के यहां दाढ़ी और बाल कटवाए थे अब उस सैलून वाले मिथुन को उन्‍होंने एक सरप्राइज गिफ्ट भेजा है। इस गिफ्ट में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी शामिल है। गिफ्ट से गदगर गदगद सैलून संचालक मिथुन ने कहा है अब वह सांसद राहुल गांधी को अपनी दुकान पर बुलाने के लिए निमंत्रण भेजेंगे। वह फिर राहुल की कटिंग और दाढ़ी बनाना चाहते हैं। मिथुन ने कहा कि सैलून का सामान आने के बाद अब व्यवसाय और बढ़ेगा। इसके लिए उनका जितना आभार जताएंगे, वह कम है। यह उपहार उनके जीवन के लिए अमूल्य है। इसे हम ही नहीं हमारी पीढ़ियां भी याद रखेंगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 13 मई को बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। सभा के बाद लौटते समय वह अचानक लालगंज के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में सैलून चलाने वाले मिथुन की दुकान पर रुके। राहुल ने मिथुन से बाल कटवाए और दाढ़ी सेट करवाई। इस दौरान मिथुन के साथ राहुल की खूब चर्चा हुई। अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला में मिथुन की दुकान पर कुछ कांग्रेसी पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून का सामान उन्हें भेंट किया।

राहुल के आने के बाद बढ़ गया व्यापार

उपहार मिलने के बाद मिथुन की खुशी का ठिकाना नहीं है। बोले, उनकी इच्छा है कि वह फिर राहुल के बाल काटे और दाढ़ी बनाए। इसके लिए वह राहुल को बुलाएंगे। अगर दुकान आएंगे तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। जिस कुर्सी पर राहुल गांधी ने बैठकर बाल कटवाए हैं, वह दुकान में रहेगी। उसी से हमारेदिन सुधरे हैं। राहुल के आने के बाद व्यापार में बढ़ोतरी हुई है। अब नया सामान आने के बाद व्यापार और बढ़ेगा। ऐसी उम्मीद है। उपहार आने के बाद शुक्रवार को दिनभर में उसके सैलून में पचास से अधिक लोग पहुंचे।

परिवार के लोग भी खुश

मिथुन ने कहा कि राहुल गांधी का उनके सैलून में आना ही उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इतना याद रखा और चार महीने बाद सामान भिजवाया है, यह बड़ी बात है। यह तोहफा ही नहीं है, बल्कि यह उपहार उसके जीवन का इतिहास बन गया है। जब राहुल आए थे तो बिजली नहीं थी। इन्वर्टर भी नहीं था। अब दुकान में इन्वर्टर हो गया है। राहुल के उपहार से मिथुन की पत्नी सीता और परिवार के सभी लोग खुश हैं।

स्थानीय संगठन को कुछ नहीं पता

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि स्थानीय संगठन को इसकी सूचना नहीं दी गई। राहुल की टीम के लोग सामान पहुंचा गए। तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी चुपचाप मदद पहुंचा देते हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने सुलतानपुर में रामचेत मोची से मुलाकात की थी। राहुल सिलाई मशीन, जूते सिलने का धागा, लेदर, जूते-चप्पल के सोल आदि सामान भिजवाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें