तिसुही दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हुई

मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर मड़िहान थाना क्षेत्र के तिसुही में नरेन्द्र देव कृषि विज्ञान केन्द्र के ठीक सामने सोमवार की सुबह टक और ट्रैक्टर की हुई भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 11 हो गई। गंभीर...

मिर्जापुर। वरिष्ठ संवाददाता Tue, 12 Dec 2017 07:15 PM
share Share
Follow Us on
तिसुही दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हुई

मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर मड़िहान थाना क्षेत्र के तिसुही में नरेन्द्र देव कृषि विज्ञान केन्द्र के ठीक सामने सोमवार की सुबह टक और ट्रैक्टर की हुई भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 11 हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान रात में दम तोड़ दिया। हादसे में दो सगे भाइयों के परिवार पांच सदस्यों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। बड़े भाई राधेश्याम के परिवार के परिवार की आखिरी निशानी उसकी छोटी बेटी 12 वर्षीय रीना भी ट्रामा सेंटर में जिंदगी से जंग लड़ रही है। ऐसे में परिवार में बचे बाकी लोगों की हालत पागलों की तरह हो गई है। कोई मिर्जापुर तो कोई वाराणसी का चक्कर काट रहा है।

मड़िहान थाना के पतेर गांव निवासी गोपाल के नाती शुभम के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जाते समय ट्रैक्टर का तिसुही गांव के सामने टक से टक्कर होने पर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में गोपाल के बड़े भाई राधेश्याम के परिवार के चार सदस्य शामिल रहे। इसमें उनकी पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां काल कलवित हो गईं। तीसरी और सबसे छोटी बेटी की मंगलवार को घटना के दूसरे दिन भी हालत नाजुक बनी है। उसका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। इस तरह से राधेश्याम के परिवार की रीना आखिरी चिराग है। उनकी बड़ी बेटी भी बची है लेकिन उसकी शादी हो चुकी है। पत्नी, दो बेटियों ओर एक बेटे की मौत से राधेश्याम की हालत पालगों जैसी हो गई है। लोगों के समझाने पर भी उनके उपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। उनकी जुबान पर एक ही रट लगी है कि भगवान ने उनको यह दिख देखने के लिए क्यों छोड़ दिया। 

राधेश्याम की हालत देखकर उनके छोटे सगे भाई और साढू भाई गोपाल और उनके परिवार के सदस्यों की भी हालत खराब हो रही है। राधेश्याम के उपर विपत्तियों का पहाड़ तो टूटा ही गंभीर रूप से घायल होकर टामा सेंटर गई गोपाल की पत्नी 45 वर्षीय रन्नो देवी उर्फ जानकी उर्फ रेणु ने भी दम तोड़ दिया है। इस तरह से हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। घटना से दोनों भाइयों का बचा परिवार ही नहीं पूरा गांव रो रहा है। ग्रामीणों की ओर से लगातार पीड़ितों को समझाया जा रहा है पर उनके उपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें