BDO Rakhshita Singh Reviews Development Works with Village Secretaries in Jamalpur खराब हैण्डपंपों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBDO Rakhshita Singh Reviews Development Works with Village Secretaries in Jamalpur

खराब हैण्डपंपों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश

Mirzapur News - जमालपुर में बीडीओ रक्षिता सिंह ने ग्राम सचिवों के साथ बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सचिवों को सूखे तालाबों में पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
खराब हैण्डपंपों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश

जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में बीडीओ रक्षिता सिंह ने बुधवार को ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि शिकायत का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में नहर या माइनरों का संचालन होने पर माइनर से या किसी अन्य स्रोतों से सूखे तालाबों में पानी भरने, खराब हैंडपंपों की सूचना मिलने पर तत्काल मरम्मत कराने को निर्देशित दिए। मनरेगा व अन्य विकास कार्यों को समय से पूरा करने के साथ ही सचिवों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में छूटे हुए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया।

इस दौरान ग्राम सचिव रोहित सिंह, गोविंद यादव, अश्विनी सिंह अरूण शुक्ला, अमित कुमार, सोनल कुमार, राजेश आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।