Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Milkipur by election SP candidate Ajit Prasad alleges that BJP people entered booth and threatened voters

मिल्कीपुर उपचुनाव: बूथ के अंदर घुसकर भाजपा के लोगों ने मतदाताओं को धमकाया, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का आरोप

  • मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ने बूथ के अंदर घुसकर मतदाताओं को धमकाया और अपने पक्ष में वोटिंग कराई है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 5 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
मिल्कीपुर उपचुनाव: बूथ के अंदर घुसकर भाजपा के लोगों ने मतदाताओं को धमकाया, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का आरोप

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार शाम छह बजे तक 65.25 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हालांकि मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा। इसी क्रम में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने बूथ के अंदर घुसकर मतदाताओं को धमकाया। इसके अलावा कई जगह मशीनें काम नहीं कर रही थीं। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से किया जाएगा।

अजीत प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “कई स्थानों से मेरे पास फोन आया कि बूथों में गड़बड़ी और बूथ लूटे जा रहे हैं। सपा के लोगों को भगाया गया। सुबह से ही भाजपा के ही लोग लगाकर बूथ लूटे गए हैं। फोन आने पर मैं घाटमपुर पहुंचा। जहां देखा कि भाजपा का कार्यकर्ता फर्जी वोट डलवा रहा था। मैंने उसे बाहर जाने को कहा। कार्यकर्ता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह बूथ के अंदर लोगों को डरा-धमका कर भाजपा के पक्ष में वोटिंग करा रहा था। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से किया जाएगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर पोस्ट किया है। मैंने बाहर से आए हुए भाजपा के गुंडों को भी पकड़ा और उन्हें थाने भिजवाया।”

पुलिस अधिकारी मतदाताओं के आईडी चेक कर रहे

पा ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। उन्होने चुनाव आयोग से अपील की कि ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान

उधर, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाताओं वाली मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में वोट की बाढ़ में बह गए सारे रिकॉर्ड, आजादी के बाद सबसे ज्यादा मतदान
ये भी पढ़ें:90 से 95% टारगेट पूरा; अब अखिलेश ने 2 ऑडियो जारी किया, बोले- रद्द हों यहां चुनाव

मिल्कीपुर से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र एवं पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें