परीक्षा पे चर्चा : बिना तनाव बड़ा लक्ष्य तय करें

Meerut News - मंगलवार को दिल्ली में हुए पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को मेरठ के तमाम स्कूलों में लाइव देखा गया। इसमें कक्षा नौ और 12वीं तक के छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। सभी के हाथ में डायरी भी थी और...

हिन्दुस्तान टीम मेरठWed, 30 Jan 2019 01:49 AM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को दिल्ली में हुए पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को मेरठ के तमाम स्कूलों में लाइव देखा गया। इसमें कक्षा नौ और 12वीं तक के छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। सभी के हाथ में डायरी भी थी और पीएम मोदी द्वारा दिए टिप्स को परीक्षार्थी और छात्र नोट करते हुए भी दिखाई दिए।

गार्गी गर्ल्स स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्राएं मौजूद रहीं। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डीआईओएस गिरिजेश चौधरी, प्रधानाचार्या अनुपमा सक्सेना आदि रहीं। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने बच्चों को ध्यान से सुनने के लिए टिप्स दिए। केएल इंटरनेशनल स्कूल में भी यह आयोजन पूरा देखा गया। इसी तरह से राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, एमपीएस ग्रुप की सभी शाखा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन विद्यापीठ, दीवान पब्लिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देखा। श्री मल्हू सिंह मटौर आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पहले लाइव टेलीकास्ट देखा गया। इसके बाद स्कूल में पीएम मोदी द्वारा दिए गए टिप्स को दोहराया गया।

मेरठ से नौ हुए शामिल

पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मेरठ से नौ होनहार शामिल हुए। किसी को सवाल पूछने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन सीधे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में इन सभी ने बहुत कुछ सीखा। सभी ने बताया कि वहां पर बहुत बेहतर व्यवस्था रही और टाइम मैनेजमेंट बहुत अच्छा था।

कदम धीरे-धीरे चलाकर आगे बढ़ें

लाइव देखने के बाद बीडीएस स्कूल से कक्षा नौ की ऐशा त्यागी ने कहा कि पीएम सर की यह बात कि लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए और कदम धीरे धीरे चलाकर आगे बढ़ना चाहिए। यह बहुत सही लगा। कक्षा दस की खुशी ने कहा कि मोदी सर ने टाइम मैनेजमेंट को सही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि टाइम मैनेजमेंट सही होगा, तो सबकुछ सही हो जाएगा। माता-पिता की बातों को भी सुनना चाहिए। कई बार हम उनकी जरुरी बातों को अनसुना कर देते हैं।

माता-पिता बच्चों को विजिटिंग कार्ड न बनाए

बच्चों ने कहा कि पीएम सर ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के ऊपर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए और न ही उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड बनाएं क्योंकि आजकल यह बहुत देखने में आ रहा है कि अभिभावकों ने बच्चों पर अपनी मर्जी के सपने थोप दिए हैं। इससे बच्चा तनाव में चला जाता है यह गलत है। बच्चे के अंदर के हुनर को जानना चाहिए।

खूब लगे हंसी के ठहाके

लाइव टेलीकास्ट में हंसी के ठहाके भी लगे। बच्चों का वीडियो गेम खेलने वाली समस्या पर विचार हुआ, तो पीएम द्वारा बच्चों को हंसाने के लिए पपजी वाला बच्चा भी बोला गया, जिस पर बच्चे खूब हंसे।

बच्चों ने ये टिप्स लिए

- तनावमुक्त रहकर पढ़ाई करें

- माता-पिता की बात को जरुर सुने

- माता-पिता बच्चों पर दबाव नहीं बनाएं

- बच्चे का लक्ष्य क्या है ? उसे भी माता-पिता देखें

- अपनी मर्जी अभिभावक बच्चों पर न थोपें

- अपनी विफलता को अभिभावक बच्चे के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं, जो गलत है

- बच्चों को राह दिखाएं, पर दबाव नही बनाएं

- परीक्षा के समय तनावमुक्त रहकर टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ें।

----------------------------------------

माध्यमिक के स्कूलों में बहुत कम चला

लाइव टेलीकास्ट माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में बहुत कम चला। संभवत: है 10 से 12 स्कूलों में देखा गया। बाकी कुछ स्कूलों में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था नहीं हो पाई, तो कुछ जगह पर बिजली, नेट की समस्या रही। वहीं संसाधनों के अभाव में भी कुछ स्कूल नहीं देख पाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें