New NEP Guidelines for Major and Minor Subjects at CCS University यूजी में एक ही होगा मेजर और माइनर विषय का पेपर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNew NEP Guidelines for Major and Minor Subjects at CCS University

यूजी में एक ही होगा मेजर और माइनर विषय का पेपर

Meerut News - मेरठ के चौ.चरण सिंह विवि ने सत्र 2025-26 से स्नातक एनईपी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए मेजर और माइनर विषयों का पेपर एक रखने का निर्णय लिया है। छात्र दो मेजर विषयों के साथ अन्य मेजर को माइनर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
यूजी में एक ही होगा मेजर और माइनर विषय का पेपर

मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-26 से स्नातक एनईपी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के मेजर एवं माइनर विषय का पेपर एक रहेगा। छात्र दो मेजर विषयों को छोड़ अन्य किसी मेजर विषय को माइनर विषय के रूप में ले सकेंगे। ऐसे में माइनर विषय का अलग से पाठ्यक्रम तैयार करने या शिक्षण की जरुरत नहीं होगी। विवि के अनुसार यदि छात्र ने गणित एवं भौतिक विज्ञान मेजर विषय के रूप में लिए हैं तो वह केमेस्ट्री को माइनर विषय के रूप में पढ़ सकेगा। विवि के मुताबिक किसी छात्र द्वारा चयनित माइनर विषय दूसरे छात्र का मेजर विषय रहेगा, ऐसे में दोनों के पेपर एक रहेंगे।

यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल है तो यह माइनर विषय के छात्र पर भी लागू होगा। विवि ने गुरुवार को विषय चयन के उक्त निर्देश जारी कर दिए। विवि के अनुसार छात्रों को दोनों वर्षों में एक ही माइनर विषय लेना अनिवार्य होगा। ऐसे में छात्रों को एक बार माइनर विषय चुनने के बाद बदलाव का विकल्प नहीं मिलेगा। विवि के अनुसार स्किल डवलपमेंट कोर्स में प्रथम से तृतीय सेमेस्टर तक उपलब्ध विषय समूह से एक विषय चयनित करना होगा। एक विषय समूह में अंकित सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर होंगी। एक-दो नहीं, सैकड़ों में ठगी के शिकार छात्र सीसीएसयू में गुरुवार से बीएड की परीक्षाएं दो पालियों में शुरू हो गई। हालांकि बीएड में प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी से पीड़ित छात्रों की संख्या भी बढ़ने लगी है। केंद्रों पर पहुंचे दस से ज्यादा छात्रों ने दावा किया कि उनसे प्रवेश के नाम पर फीस ली गई, लेकिन अब एडमिट कार्ड नहीं मिले। छात्रों के पंजीकरण पर दूसरे छात्र की डिटेल आ रही हैं। कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने काउंसिलिंग से प्रवेश लिया, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया। हालांकि किसी भी छात्र ने विवि को लिखित में शिकायत नहीं दी है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार शिकायत मिलते ही विवि जांच कराएगा। -फोटो--वाट़सएप-- नकल में पकड़े गए 17 छात्र-छात्रा विवि ने गुरुवार की परीक्षा में 17 विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा। सचल दल के समन्वयक प्रो.शिवराज सिंह पुंडीर के अनुसार डॉ.स्नेहवीर सिंह पुंडीर, डॉ.देवेंद्र सिंह सिंधु, डॉ.कौशल प्रताप सिंह, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.कविता अग्रवाल, डॉ.जगवीर सिंह, डॉ.विनोद कुमार, डॉ.भीष्म, डॉ हीरालाल, डॉ.रोहताश, डॉ.राहुल कुमार, डॉ.मदनपाल, डॉ.इनाम, डॉ.सूर्य प्रकाश एवं डॉ.गौतम बैनर्जी की टीम ने गौतमबुद्ध नगर, बागपत, बुलंदशहर एवं मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की जांच की। इसमें 17 के खिलाफ नकल में कार्रवाई की गई जबकि 170 को चेतावनी दी गई है। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी विवि ने बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर ये परिणाम देख सकते हैं। बीएससी, बीए, एमए की उत्तर कुंजी जारी विवि ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष और एमए फाइनल प्राइवेट में विभिन्न पेपर कोड की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। यदि छात्रों को कोई आपत्ति है तो वह ccsuomr2025@gmail.com पर 18 मई की रात 12 बजे तक भेज सकते हैं। प्रोफेशनल विषयों का संशोधित कार्यक्रम जारी विवि ने पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड लॉ द्वितीय सेमेस्टर, बीवॉक मेडिकल लैब एंड टेक्नोलॉजी, एयरलाइन्स, टूरिज्म एंड हास्पिटिलिटी मैनेजमेंट चतुर्थ सेमेस्टर, बीवॉक मेडिकल लैब एंड टेक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, बीवॉक एयरलाइन्स, टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी मैनेजमेंट द्वितीय सेमेस्टर सहित विभिन्न विषयों का संशोधित कार्यक्रम जाीर कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट पर कार्यक्रम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।