Merut Lawyers Strike Against Police Brutality in Ghaziabad Court गाजियाबाद की घटना को लेकर मेरठ बार और जिला बार के अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerut Lawyers Strike Against Police Brutality in Ghaziabad Court

गाजियाबाद की घटना को लेकर मेरठ बार और जिला बार के अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर

Meerut News - गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ के अधिवक्ता 11 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे। मेरठ बार और जिला बार के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 11 Nov 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद की घटना को लेकर मेरठ बार और जिला बार के अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर

गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ के अधिवक्ता 11 नवंबर को भी हड़ताल पर रहेंगे। मेरठ बार और जिला बार के पदाधिकारियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया। अधिवक्ताओं की मांग है कि जिला जज गाजियाबाद का किसी अन्य जिले में स्थानांतरण किया जाए। लाठीचार्ज के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यह भी मांग की गई है कि जिन अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखे गए उसे समाप्त किया जाए। रविवार को मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 11 नवंबर को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद प्रकरण को लेकर मेरठ बार व जिला बार के अध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महामंत्रियों की बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर को मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन में किसी प्रकार का मतभेद या मनभेद नहीं है। दोनों बार अपने स्तर पर अधिवक्ता हित के लिए कार्य करने में तत्पर हैं।

दोनों बार के पदाधिकारी व अन्य जिलों के पदाधिकारियों से वार्ता कर आगे विचार करेंगे। बैठक में मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल, महामंत्री अमित दीक्षित, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष एमपी शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता, अजय त्यागी, गजेंद्र सिंह धामा, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी, अनिल तोमर एवं पूर्व महामंत्री मुकेश त्यागी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।