शार्टकट से पैसे कमाने के लालच में 20 लाख डूबे
Meerut News - एक व्यक्ति ने मुनाफे के लालच में अपनी पत्नी के जेवरात और घर का सामान बेचकर 20 लाख रुपये एक फर्जी कंपनी में निवेश कर दिए। बाद में पता चला कि कंपनी धोखाधड़ी कर रही थी और उसका संपर्क टूट गया। युवक ने...

मुनाफे के लालच में एक शख्स ने बीवी के जेवरात और घर का कीमती सामान बेच डाला। बाद में पता चला कि जिस कंपनी पर पैसा लगाया था, वह फर्जी है। भावनपुर से आए एक युवक ने बताया कि वह जिस आफिस में काम करता है, उसके मालिक ने कुछ दिन पहले उसे मुनाफे का लालच देकर एक कंपनी से जोड़ा। कंपनी का व्हाट्सअप ग्रुप दिखाया तो उस पर 250 से ज्यादा लोग जुड़े थे। युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से बात की और उसके जेवरात बेचकर करीब 20 लाख रुपये जुटा लिए। 8 जनवरी से 18 मार्च के बीच 20 लाख रुपये इंवेस्ट कर दिए।
अचानक उसका कंपनी से संपर्क टूट गया। थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उसके पास पैसे इंवेस्ट करने का पूरा सुबूत है। मामले में सीओ सदर देहात को जांच के आदेश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।