Man Loses 20 Lakhs in Fake Investment Scheme After Selling Wife s Jewelry शार्टकट से पैसे कमाने के लालच में 20 लाख डूबे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMan Loses 20 Lakhs in Fake Investment Scheme After Selling Wife s Jewelry

शार्टकट से पैसे कमाने के लालच में 20 लाख डूबे

Meerut News - एक व्यक्ति ने मुनाफे के लालच में अपनी पत्नी के जेवरात और घर का सामान बेचकर 20 लाख रुपये एक फर्जी कंपनी में निवेश कर दिए। बाद में पता चला कि कंपनी धोखाधड़ी कर रही थी और उसका संपर्क टूट गया। युवक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
शार्टकट से पैसे कमाने के लालच में 20 लाख डूबे

मुनाफे के लालच में एक शख्स ने बीवी के जेवरात और घर का कीमती सामान बेच डाला। बाद में पता चला कि जिस कंपनी पर पैसा लगाया था, वह फर्जी है। भावनपुर से आए एक युवक ने बताया कि वह जिस आफिस में काम करता है, उसके मालिक ने कुछ दिन पहले उसे मुनाफे का लालच देकर एक कंपनी से जोड़ा। कंपनी का व्हाट्सअप ग्रुप दिखाया तो उस पर 250 से ज्यादा लोग जुड़े थे। युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से बात की और उसके जेवरात बेचकर करीब 20 लाख रुपये जुटा लिए। 8 जनवरी से 18 मार्च के बीच 20 लाख रुपये इंवेस्ट कर दिए।

अचानक उसका कंपनी से संपर्क टूट गया। थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उसके पास पैसे इंवेस्ट करने का पूरा सुबूत है। मामले में सीओ सदर देहात को जांच के आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।