दिल्ली से मेरठ, बागपत के लिए शुरू हो डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा : सांगवान
Meerut News - मेरठ। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले बागपत और मेरठ में ये बसें चलाई जाती...

मेरठ। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की और मेरठ व बागपत क्षेत्र में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालित कराने का मांगपत्र सौंपा। सांगवान ने कहा कि 15 साल पहले तक बागपत और मेरठ में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें संचालित की जाती थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली से बागपत व आसपास के प्रमुख स्थानों के मध्य पूर्व की भांति डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया जाए। सांगवान ने दिल्ली से बागपत-बड़ौत-छपरौली, दिल्ली से बड़ौत-शामली, दिल्ली से गाजियाबाद-मोदीनगर-पतला-निवाड़ी-धौलड़ी, दिल्ली से मेरठ-हस्तिनापुर, दिल्ली से बड़ौत-दोघट-टीकरी, दिल्ली से बड़ौत-बरनावा-करनावल और दिल्ली से वजीराबाद-भोपुरा, बंठला, चिरोड़ी, रटौल, पिलाना और पुरा महादेव मंदिर के लिए बस चलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।