विवि का लक्ष्य डिजिटल गवर्नेंस से दक्षता, जवाबदेही पर जोर
Meerut News - मेरठ में पीएम-ऊषा के तहत आयोजित वर्कशॉप में सीसीएसयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने ई-गवर्नेंस के महत्व पर बात की। उन्होंने डिजिटल परिवर्तन के जरिए उच्च शिक्षण संस्थानों में सुशासन को बढ़ाने की...

मेरठ। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-ऊषा) की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) दिल्ली में जारी मल्टी-डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) वर्कशॉप में सीसीएसयू ने भी प्रतिभाग किया है। वर्कशॉप पीएम-ऊषा में चयनित विवि के कुलपति प्रतिभाग कर रहे हैं। सीसीएसयू से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला इस वर्कशॉप में पहुंची हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी ने भी वर्कशॉप को संबोधित किया। प्रो. संगीता शुक्ला ने ‘ई-गवर्नेंस: ए एट्रेटजिक मैनेजमेंट टूल फॉर यूनिवर्सिटीज विषय पर उच्च शिक्षण संस्थानों के सुशासन की दिशा में डिजिटल परिवर्तन का महत्व रखा। कुलपति ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पारदर्शी, सुगम और उत्तरदायी बनाना समय की मांग है।
उन्होंने समर्थ प्लेटफ़ॉर्म के सफल कार्यान्वयन की प्रक्रिया, चुनौती और उपलब्धि साझा की। कुलपति के अनुसार विवि की कोशिश एनईपी के उद्देश्यों के अनुरूप डिजिटल गवर्नेंस के जरिए दक्षता, जवाबदेही और डेटा आधारित निर्णय-निर्माण पर जोर देने की है। प्रो. शुक्ला ने ई-गवर्नेंस को लागू करने में आ रही मुश्किलों के समाधान के लिए प्रत्येक विवि में समर्पित समर्थ इम्प्लीमेंटेशन कमेटी का गठन, प्रशिक्षण देने एवं साइबर सुरक्षा हेतु नीति निर्धारण पर जोर दिया। वर्कशॉप में प्रोवीसी प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। सीसीएसयू में ई-गवर्नेंस के तहत 34 मॉड्यूल से कार्यरत हैं और शेष सात मॉड्यूल भी प्रक्रिया में हैं। उक्त योजना में सीसीएसयू को सौ करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है। उक्त वर्कशॉप में देशभर के 64 विवि के कुलपतियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।