मेरठ : अप्रैल में स्थगित ट्रेडिशनल वार्षिक पेपर 13-14 मई को
Meerut News - मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि की ट्रेडिशनल वार्षिक परीक्षाएं अब 13-14 मई को होंगी। 16 अप्रैल के पेपर 13 मई और 17 अप्रैल के पेपर 14 मई को होंगे। प्रोफेशनल वार्षिक के स्थगित पेपर पांच-छह मई को होंगे। छात्रों...

मेरठ। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के चलते 16-17 अप्रैल को स्थगित हुई चौ. चरण सिंह विवि की ट्रेडिशनल वार्षिक परीक्षाएं अब 13-14 मई को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होंगी। 16 अप्रैल के पेपर 13 मई और 17 अप्रैल के पेपर 14 मई को होंगे। हालांकि विवि की नई तिथियों पर फिर से संकट मंडरा सकता है। 14-15 मई को यूपी टीजीटी की परीक्षा भी है और हजारों छात्र टीजीटी में शामिल होंगे। छात्र इन तिथियों में फिर से संशोधन की मांग कर सकते हैं।
प्रोफेशनल वार्षिक के स्थगित पेपर पांच-छह मई को
विवि ने 16-17 अप्रैल को ही स्थगित हुई प्रोफेशनल वार्षिक विषयों की परीक्षा की नई तिथि भी तय कर दी हैं। 16 अप्रैल को स्थगित बीएससी बॉयोटेक द्वितीय वर्ष, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी द्वितीय वर्ष, बीए-बीएड प्रथम वर्ष, बीपीटी द्वितीय वर्ष, बीपीएड द्वितीय वर्ष के पेपर पांच मई को होंगे, जबकि 17 अप्रैल को स्थगित बीएससी बॉयोटेक प्रथम एवं तृतीय वर्ष, बीएससी माइक्रो बॉयोलॉजी प्रथम एवं तृतीय वर्ष, बीए-बीएड द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, बीपीटी तृतीय वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष एवं बीपीएड प्रथम वर्ष के पेपर छह मई को होंगे। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
आज से सीसीएसयू में एनईपी परीक्षाएं
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में आज से दो पालियों में बीए, बीकॉम और बीएससी एनईपी सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। विवि के अनुसार, सभी छात्रों के प्रवेश ऑनलाइन हो चुके हैं। छात्रों की जो समस्याएं थी उनका समाधान किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।