14-15 मई को होंगे 16-17 अप्रैल के स्थगित पेपर
Meerut News - मेरठ, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के कारण चौ. चरण सिंह विवि की परीक्षाएं 14-15 मई को होंगी। 16-17 अप्रैल की परीक्षाएं क्रमशः 13 और 14 मई को होंगी। छात्रों ने 14-15 मई को होने वाले यूपी टीजीटी...

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के चलते 16-17 अप्रैल को स्थगित हुई चौ.चरण सिंह विवि की परीक्षाएं अब 14-15 मई को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होंगी। 16 अप्रैल के पेपर 13 मई और 17 अप्रैल के पेपर 14 मई को होंगे। हालांकि विवि की नई तिथियों पर फिर से संकट मंडराने लगा है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार 14-15 मई को यूपी टीजीटी की परीक्षा भी है। हजारों छात्रों टीजीटी में शामिल होंगे। ऐसे में ये छात्र सीसीएसयू के पेपर कैसे दे पाएंगे। छात्रों ने समय रहते प्रस्तावित तिथियां बदलते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी करने की अपील की है।
-------------
कल से शुरू होंगी एनईपी परीक्षाएं
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में कल यानी 28 अप्रैल से बीए, बीकॉम, बीएससी एनईपी सम सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में शुरू होंगी। शनिवार को कुछ छात्रों के प्रवेश पत्र में समस्याएं आईं। छात्रों का दावा है कि उन्होंने जो विषय फॉर्म में भरे थे वह प्रवेश पत्र में नहीं हैं। कुछ छात्रों के प्रवेश पत्र भी डाउनलोड नहीं हो पाए।
-----------
12 मई तक भरें एमडी-एमएस के परीक्षा फॉर्म
विवि से संबद्ध एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में एमडी, एमएस, डीएम चिकित्सा की सप्लीमेंट्री और अन्य कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट दो के सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म 12 मई तक भरे जा सकेंगे। विवि ने शनिवार को उक्त फॉर्म ऑनलाइन कर दिए। छात्र 13 मई तक कॉलेजों में यह फॉर्म जमा करा सकेंगे।
-----------
85 केंद्रों पर होंगी प्रोफेशनल सम सेमेस्टर परीक्षाएं
कैंपस एवं कॉलेजों में छह मई से प्रस्तावित यूजी-पीजी सम सेमेस्टर परीक्षाएं 85 केंद्रों पर होंगी। विवि ने शनिवार को केंद्र तय करते हुए वेबसाइट पर जारी कर दिए। जल्द ही छात्रों के प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन हो जाएंगे।
-----------
मेरठ कॉलेज में प्राइवेट छात्रों के वायया आज
मेरठ कॉलेज में आज पीजी के विभिन्न विषयों के वायवा एवं छूटे प्रैक्टिकल दस बजे से होंगे। कॉलेज के अनुसार मेरठ कॉलेज को पीजी में डिफेंस स्टडीज, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू एवं वाणिज्य विषयों के वायवा का केंद्र बनाया गया है। इन विषयों के वायवा संबंधित विभागों में होंगे। छात्रों को अपने प्रवेश पत्र, अंकतालिका एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
----------------
बीए-बीएड, बीएलएड के छूटे प्रैक्टिकल 29 को
विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए-बीएड एवं बीएलएड के छूटे प्रैक्टिकल 29 अप्रैल को 12 बजे से भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिवाया रुड़की रोड में होंगे। जिन छात्रों का केंद्र इस कॉलेज में बना है, वह निर्धारित तिथि में प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं।
---------------
लॉ के छूटे प्रैक्टिकल पांच-छह मई को
विवि से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, एलएलएम के छूटे प्रैक्टिकल पांच-छह मई को एनएएस कॉलेज में होंगे। विवि के अनुसार बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी एवं एलएलएम के प्रैक्टिकल पांच मई और एलएलबी के छह मई को होंगे। विवि ने छात्रों को तय तिथि के अनुसार ही छूटे प्रैक्टिकल में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।