बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग चौकन्ना, कंट्रोल रूम खोला
Meerut News - मेरठ में गोरखपुर प्राणी उद्यान में एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा से बाघिन की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने पॉल्ट्री फार्मों का निरीक्षण शुरू किया है और कंट्रोल रूम स्थापित किया है।...

मेरठ। गोरखपुर प्राणी उद्यान में एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा से बाघिन की मौत का मामला सामने आने से मेरठ में भी पशुपालन विभाग चौकन्ना हो गया है। सावधानी बरतते हुए विभागीय अधिकारियों ने न केवल अपने पॉल्ट्री फार्म आदि का निरीक्षण करके रिपोर्ट लेना शुरू कर दी है वहीं मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है। इसके अलावा वन व सिंचाई विभाग को भी अलर्ट किया गया है। हालांकि पशुपालन विभाग ने जनपद में अभी स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप शर्मा का कहना है कि जनपद में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।
एहतियात के तौर पर तैयारी की जा रही है। प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि जनपद में पॉल्ट्री फार्मों की संख्या, उनमें मुर्गों की संख्या और उनमें बायोसिक्योरिटी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री दुकानें, प्रवासी पक्षियों के मार्ग, वन्य जीव, जलाशय आदि की लगातार सर्विलांस की जा रही है। खुला कंट्रोल रूम, करें संपर्क पशुपालन विभाग ने विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया है। जिसका फोन नंबर 0121-2666221 और मोबाइल नंबर 9997956177 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ प्रवीण कुमार को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। वन और सिंचाई विभाग को भी किया गया अलर्ट सीडीओ नुपूर गोयल ने गुरुवार को बर्ड फ्लू से संबंधित बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग मामले पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं और एक कंट्रोल रूम भी खोला गया है। वन्य क्षेत्र में अभ्यारण्यों व जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की सघन निगरानी के लिए वन विभाग को कहा गया है। वहीं जलाशयों, बांधों में उपलब्ध पक्षियों के आकस्मिक मृत्यु आदि की निगरानी के साथ ही तुरंत रिपोर्ट देने के लिए सिंचाई विभाग को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।