मेधावी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग का नि:शुल्क उठाएं लाभ
Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बैठक हुई। इस योजना के तहत छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है,...

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग व उच्च स्तरीय मार्गदर्शन ऑफलाइन/ऑनलाइन माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था की गई है। समाज के हर वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ नि:शुल्क उठा सकते हैं। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून एवं प्रवेश परीक्षा परिणाम/काउंसलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने की तिथि 15 से 20 जून तक एवं कोचिंग संचालन की तिथि एक जुलाई की तिथि नियत की गई है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि यूपीएससी/यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो छात्रों का चयन, नीट में पांच छात्रों का चयन, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चार छात्रों का चयन तथा कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय सशत्र पुलिस बल में दो छात्रों का चयन हुआ है। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, कोर्स को आर्डिनेटर संजय सिंह, निदेशक लिटिल फ्लावर मुरलीधर यादव, प्रबंधक दिशा प्राइवेट आईटीआई मधुबन प्रेमभूषण पाण्डेय सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।