व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला करने में मुकदमा
Mau News - घोसी के कस्बा खास में एक व्यापारी पंकज वर्मा पर एक मनबढ़ युवक ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पंकज अपनी मां के साथ घर लौट रहे थे जब यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपियों के...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कस्बा खास में शनिवार देर शाम घर जाने के दौरान व्यापारी के सिर पर धारदार हथियार से एक मनबढ़ युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नामजद सहित चार अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। बता दें कि कोतवाली नगर अंतर्गत नदवासराय मार्ग से कस्बा को जाने वाले मार्ग पर ख्वाजा की मजार के समीप शनिवार की शाम लगभग सात बजे कस्बा खास निवासी अरमान अपने दोस्तों के साथ रास्ते पर खड़ा होकर बात कर रहा था।
इस बीच कस्बा के व्यापारी पंकज वर्मा बाइक से अपनी मां के साथ घर लौट रहे थे। पंकज ने बाइक रोक कर सड़क से अलग हटकर खड़ा होने को कहा। इसी बात को लेकर अरमान, पंकज से बहस करने लगा। बहस के दौरान अरमान ने साथियों के साथ मिलकर पंकज के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। पंकज के सिर में गंभीर चोट आ गई। इस घटना के बाद वे सभी फरार हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पाकर कोतवाल मनोज सिंह ने आरोपित अरमान के घर दबिश दिया, लेकिन वह फरार हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात एक नामजद सहित चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।