Indian Communist Party Celebrates 100 Years Conference Highlights Achievements and Leadership Selection भाकपा ने सम्मेलन में गिनाईं पार्टी की उपलब्धियां, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsIndian Communist Party Celebrates 100 Years Conference Highlights Achievements and Leadership Selection

भाकपा ने सम्मेलन में गिनाईं पार्टी की उपलब्धियां

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी का सम्मेलन हुआ। किसान नेता रामकुमार भारती ने पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख किया। सुभाष चक्रदेव को मंत्री चुना गया और सात सदस्यीय कमेटी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 17 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
भाकपा ने सम्मेलन में गिनाईं पार्टी की उपलब्धियां

मुहम्मदाबाद गोहना। रानीपुर ब्लाक अंतर्गत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी धर्मशीपुर का सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व जिला सचिव किसान नेता रामकुमार भारती ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। कहा कि अच्छे कम्युनिस्ट की पहचान अध्ययन, तर्कशील और संघर्षशील होता है। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठन का 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। पूरे देश में पार्टी अपना समूह स्थापना वर्ष मना रही है। कहा कि ब्रांच के साथी खुरहट पंप कैनाल के जीर्णोद्धार के लिए एक लंबा आंदोलन चलाकर सफलता हासिल किया। वहीं तमसा नदी पर गोदाम घाट पर पुल का निर्माण सहित गौशाला निर्माण तथा ग्राम पंचायत में 2015 से 2020 तक पिछले वर्षों कराए गए निर्माण कार्यों में धांधली की जांच तथा अन्य स्थानीय समस्याओं पर लगातार संघर्ष कर सफलता हासिल करने का शानदार इतिहास बनाया है।

सम्मेलन में सर्वसम्मत से सुभाष चक्रदेव को मंत्री चुना गया। साथ ही साथ सात सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ। इसमें रामचंद्र राम, पातीराम, राजेंद्र चौहान, किशोर गुप्ता, रघु पाल, सूबेदार पाल, श्रीजू राम को चुना गया। अंत में दिवंगत साथी लालता प्रसाद को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।