Hanuman Jayanti Celebrations Devotees Gather for Jagran and Cultural Performances हनुमान जयंती पर जागरण में सजी झांकी ने मोहा मन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsHanuman Jayanti Celebrations Devotees Gather for Jagran and Cultural Performances

हनुमान जयंती पर जागरण में सजी झांकी ने मोहा मन

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में हनुमान जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय के निकट हनुमान मंदिर पर जागरण का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की झांकी का आनंद लिया और पवनसुत हनुमान की कथा सुनी। सैकड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती पर जागरण में सजी झांकी ने मोहा मन

मुहम्मदाबाद गोहना। हनुमान जयंती के मौके पर कस्बे में स्थित नगर पंचायत कार्यालय के निकट हनुमान मंदिर पर जागरण का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सजी पर राधा-कृष्ण की झांकी ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड एवं पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर उमेश कुमार सरोज ने राधा कृष्ण का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान जयंती के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पवनसुत हनुमान की कथा सुनी एवं विभिन्न झांकी का भी आनंद लिया। इसी क्रम में काली चौरा स्थित हनुमान मंदिर पर प्रतापगढ़ से आए कलाकारों ने विभिन्न झांकी प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद लिया। इस मौके पर दोनों मंदिर समिति के पदाधिकारी अलख नारायण सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, भरत दास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रवि गुप्ता, पंडित दीपक पाठक एवं पंडित दिवाकर चौबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।