क्या डेल स्टेन की भविष्यवाणी होगी सच? आने वाली है 17 अप्रैल! MI vs SRH मैच पर सबकी निगाहें
- डेल स्टेन ने 23 मार्च को भविष्यवाणी करते हुए एक्स पर लिखा था कि छोटी सी भविष्यवाणी। 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 रन देखेंगे। कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं।

IPL के इतिहास में कब 300 रन का आंकड़ा छुआ जाएगा इस पर हर किसी की निगाहें टिकी है। पिछले सीजन पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जिस बेरहमी से गेंदबाजों को कूटा था उसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीजन यह टीम एक पारी में 300 रन बोर्ड पर लगा सकती है। हालांकि सवाल अभी भी वही है कि ऐसा कब होगा। हालांकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इसको लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। स्टेन ने वह तारीख बताई थी जब आईपीएल में पहली बार 300 रन का आंकड़ा छुआ जाएगा।
डेल स्टेन ने 23 मार्च 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मुकाबले के बाद यह भविष्यवाणी की थी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘छोटी सी भविष्यवाणी। 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 रन देखेंगे। कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं।’
बता दें, डेल स्टेन ने यह प्रिडिक्शन सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के दूसरे मैच के बाद की थी। इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 20 ओवर में 286 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। SRH अपना ही रिकॉर्ड मात्र दो रन से तोड़ने से चूक गई थी। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इसी टीम ने 287 रन का रिकॉर्ड बनाया था।
स्टेन की यह भविष्यवाणी सच भी हो सकती है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर खेलने वाली है। यहां की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजों को सपोर्ट करती पिच इस काम को आसान बना सकती है।
SRH के बल्लेबाज सीजन के पहले मैच के बाद लय से भटक गए थे, मगर अब पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन चेज कर उन्होंने वापस फॉर्म में लौटने का प्रमाण दे दिया है। अब फैंस को इंतजार MI vs SRH मैच में डेल स्टेन की भविष्यवाणी सच होने का इंतजार है।