बकरियां चराने के जंगल युवती खाई में गिरी, घायल
बागेश्वर के कपकोट तहसील की 21 वर्षीय युवती सीमा बकरियां चराने गई थी, जहां चक्कर आने पर वह खाई में गिर गई। उसे सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने 24 घंटे बाद घायल युवती को जिला अस्पताल...
बागेश्वर, संवाददाता कपकोट तहसील के गोगीना निवासी 21 वर्षीय युवती खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम सीमा बकरियां चराने के जंगल गई थी। युवती को चक्कर आने से वह खाई में गिर गई, गिरने से युवती के सिर और कमर में गंभीर चोट बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने बताया कि उनके गांव में सड़क और गाड़ियों की सुविधा नहीं होने की वजह से वह कल से आज 24 घंटे बाद जिला मुख्यालय जिला अस्पताल पहुंचे हैं। परिजन 24 घंटों की बाद घायल अवस्था में युवती को जिला अस्पताल लाए है। अस्पताल में युवती का उपचार कर रही डॉ. लता ने बताया की युवती के सिर और कमर में गंभीर चोट है। फिलहाल उनके द्वारा उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।