Radharani Ropeway Operations Commence in Barsana बरसाना में रोप-वे का संचालन हुआ शुरू , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRadharani Ropeway Operations Commence in Barsana

बरसाना में रोप-वे का संचालन हुआ शुरू

Mathura News - बरसाना में राधा रानी रोप-वे का संचालन गुरुवार देर शाम शुरू हो गया। दुकानदारों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने रोप-वे का ट्रायल किया था, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 16 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
बरसाना में रोप-वे का संचालन हुआ शुरू

बरसाना। राधा रानी रोप-वे की एनोसी का लेटर प्राप्त होते ही रोप-वे का गुरुवार देर शाम संचालन शुरू कर दिया गया। रोप-वे चालू होते ही दुकानदारों व श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। इससे पहले दोपहर में उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने रोप-वे का ट्रायल लिया। दो माह से बंद पड़े रोपवे का ट्रायल आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों की टीम प्रो. एसपी हर्षा व उनके साथी अंकित, संजय द्वारा करने के बाद संतुष्ट होने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी थी। जिसके आधार पर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार देर शाम को एनोसी का लेटर रोप-वे संचालन करने वाली कंपनी को उपलब्ध करा दिया।

लेटर मिलते ही डायरेकर अभय अवस्थी व मैनेजर संजय सिंह ने शाम को सात बजे रोप-वे को आम जन के लिए चालू कर दिया। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, विप्रा के एक्सईएन अमरदीप, रोप-वे के डायेक्टर अभय अवस्थी आदि ने दोपहर में रोप-वे का ट्रायल लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।