बप्पा के डोले में गूंजीं धार्मिक धुन, कोसी हुआ भक्तिमय
कोसीकलां में मंगलवार को तोताराम मंदिर से गणेश जी की डोला निकाली गई। बैण्डवाजों की धुनों के साथ झांकियों का स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि धर्मवीर बिंदल ने विधि-विधान से पूजा कराई। गणेश जी की झांकी रामलीला...
कोसीकलां में मंगलवार को रामनगर स्थित तोताराम मंदिर से रिद्धि-सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की डोला निकाला गया। गणेशजी के डोले के साथ निकली आधा दर्जन झांकियों की अगुवायी नगर के बैण्डवाजों ने की। श्री रामलीला संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार मुख्य अतिथि धर्मवीर बिंदल द्वारा विधि-विधान से डोले में विराजमान गणेश जी का पूजन कराया। डोले के बीच लग रहे बप्पा के जयकारों और बैण्डबाजों की मधुर धुनों पर से समूचा शहर भक्तिमय हो गया। झांकियों का नगर वासियों ने पग पग पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डोले में विराजमान गणेश जी की झांकी तोताराम मदिर से मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां मेला आचार्य मोरमुकुट शास्त्री ने मंत्रोचारण के मध्य मुख्य अतिथि अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. जगदीश सुपानिया ने लीला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात नारद मोह लीला का मंचन रामलीला निर्देशक मास्टर सत्यनारायण पुरोहित ने कराया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।