Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराFatal Bus Accident on Yamuna Expressway One Dead Three Injured

एक्सप्रेस वे पर हादसे में सिद्धार्थनगर के व्यक्ति की मौत, तीन घायल

बलदेव (मथुरा)। थाना बलदेव के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह रोड किनारे खड़ी बस में पीछे से कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते बस से नीच

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 11 Sep 2024 09:07 PM
share Share

थाना बलदेव के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह रोड किनारे खड़ी बस में पीछे से कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते बस से नीचे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक बस सवारियों को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए सिद्धार्थनगर से दिल्ली जा रही थी। आगरा से दिल्ली की ओर जाते समय बस चालक ने बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 146 के समीप एक्सप्रेस वे पर रोड किनारे सवारियों को टॉयलेट कराने को बस खड़ी की थी। तभी पीछे से आ रहे कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए खड़ी बस में टक्कर मार दी। इसके चलते बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। कंटेनर की टक्कर से बस के अचानक आगे बढ़ने से बस से नीचे उतर बस के समीप ही रोड किनारे खड़ी सवारी बस की चपेट में आ गयीं। इस घटना में राजू (45) पुत्र बिट्टू चौहान, निवासी रोमिन देगी, थाना डमरूआ, सिद्धार्थनगर की मृत्यु हो गई, जबकि तीन सवारी घायल हो गयीं।

हादसे की सूचना पर पहुंची टोल की एंबुलेंस ने तीनों घायलों को तत्काल उपचार के लिये एसएन मेडिकल आगरा भिजवाया। वहीं सूचना के बाद पहुंची बलदेव पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मृतक राजू के शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। मृतक राजू के साथ उसके जीजा राकेश मौजूद थे। वहीं पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। बाद में बस और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में कर उसमें बैठी सवारियों को अन्य साधन से गंतव्य को भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें