Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mathura Contractor slaps conductor 14 times in 15 seconds at bus stand

VIDEO: बस स्टैंड पर ठेकेदार की दबंगई, 15 सेकंड में ड्राइवर को जड़ दिए 14 थप्पड़

मथुरा में रोडवेज बस स्टैंड पर एक अनुबंधित ठेकेदार द्वारा बस परिचालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में ठेकेदार को मात्र 15 सेकंड के भीतर परिचालक को 14 थप्पड़ जड़ दिए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मथुराThu, 17 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: बस स्टैंड पर ठेकेदार की दबंगई, 15 सेकंड में ड्राइवर को जड़ दिए 14 थप्पड़

मथुरा में रोडवेज के अनुबंध ठेकेदार द्वारा परिचालक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने परिचालक को 15 सेकंड में 14 थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। उधर, ड्राइवर ने भी थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी।

मथुरा में एक बस स्टैंड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें रोडवेज के अनुबंधित ठेकेदार द्वारा एक बस परिचालक के साथ की गई मारपीट का दृश्य साफ तौर पर देखा जा सकता है। ठेकेदार ने महज 15 सेकंड में परिचालक को 14 थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद एक यात्री ने बस स्टैंड के इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। यह मामला बुधवार सुबह का बताया जा रहा है, जब एक रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी थी और उसे समय पर रवाना नहीं किया जा सका। इसी बात को लेकर ठेकेदार और परिचालक के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

ये भी पढ़ें:बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, FIR का दिया निर्देश
ये भी पढ़ें:लखनऊ में ट्रेन पलटाने की कोशिश,ट्रैक पर भगवा कपड़े में लिपटा मिला लकड़ी का बोटा

वीडियो सामने आने के बाद बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और अन्य कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पीड़ित परिचालक ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह मामला उजागर होने के बाद रोडवेज कर्मचारियों में रोष है।

निजी ई-बस संचालकों को शामिल करने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का जोर

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को निजी ई-बस संचालकों को नगर परिवहन सेवाओं में अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस पहल का लक्ष्य बड़े शहरों से सटे कस्बों को संपर्क उपलब्ध कराना है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नगर विकास विभाग के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने नगरीय ई-बस सेवाओं का विस्तार कर इसे आसपास के कस्बों तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें