बीएसए के स्कूल में सामूहिक नकल, खुद केंद्र व्यवस्थापक लिख रहे थे कॉपी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने चार को दबोचा
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएक के स्कूल में मंगलवार को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में सामूहिक नकल की जा रही थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यस्थापक को ही कॉपी लिखते धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने प्रबधंक, केंद्र व्यवस्थापक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के प्रियंका इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में मंगलवार को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में पुलिस ने प्रबधंक, केंद्र व्यवस्थापक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दो लोग फरार चल रहे हैं।
कप्तानगंज के नरफोरा बिलारी में अलीगढ़ में तैनात बीएसए राकेश प्रताप सिंह का इंटर कॉलेज है। उनकी पत्नी के नाम पर विद्यालय है। मंगलवार को विद्यालय में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में सामूहिक नकल कराई जा रही थी। स्टेट्रिक मजिस्टेट अवधेश कुमार और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेश कुमार राय ने कप्तानगंज पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के प्रबंधक और बीएसए के भाई धर्मेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
उपनिरीक्षक मायापति पांडेय ने बताया कि प्रियंका इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक, अंकिता, माधुरी गौड़, प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह सामूहिक रूप से कॉपियां लिख रहे थे। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गंगा निषाद और अजय यादव मौके से फरार हो गए थे। उनकी तलाश की जा रही है। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रियंका इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में अमरनाथ पाठक के स्थान पर शिवशंकरजी इंटर कालेज कटवागहजी के शिक्षक शिवपाल मौर्य को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।
खुद केंद्र व्यवस्थापक लिख रहे थे कॉपी
हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के प्रियंका इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में खुद केंद्र व्यवस्थापक कॉपियां लिख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कॉपियां लिखने मे प्रबंधक भी शामिल थे। कुल छह लोग कॉपियां लिखने में शामिल थे। पुलिस के पहुंचने के बाद सभी इधर-उधर भागने लगे थे। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया था। बीएसए का मामला होने के बाद काफी देर तक मामला दबाया जाता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।