One Nation One Election Minister Advocates for Unified Elections to Boost Development एक देश एक चुनाव से ही होगा देश का पर्याप्त विकास, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsOne Nation One Election Minister Advocates for Unified Elections to Boost Development

एक देश एक चुनाव से ही होगा देश का पर्याप्त विकास

Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के पंजाबी कालोनी स्थित सीआरबी पब्लिक स्कूल में एक देश एक चुनाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 28 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
एक देश एक चुनाव से ही होगा देश का पर्याप्त विकास

नगर के पंजाबी कालोनी स्थित सीआरबी पब्लिक स्कूल में एक देश एक चुनाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। भाजयुमो के बैनर तले आयोजित इस कार्यशाला में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भाग लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि देश की तरक्की हो। सरकार के खजाने का इस्तेमाल विकास कार्यों में हो लेकिन बार-बार चुनाव होने से विकास के लिए अपेक्षित बजट नहीं मिल पाता, लोगों को परेशानी होती है। इसलिए सरकार चाहती है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव करवाए जाएं ताकि आर्थिक चोट न पहुंचे और देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़े। पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश अभी अनेक सुधारों की प्रक्रिया से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। सरकार ने एक देश एक चुनाव का संकल्प भी इसी विषय के तहत लिया है ताकि देश को पर्याप्त संसाधन दिए जाएं। आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकें। एक देश, एक चुनाव से देश की बड़ी तरक्की होगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की और कहा कि भाजयुमो के लोग घर-घर जाकर सरकार की इस नीति पर समर्थन हासिल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।