अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम मौके पर पहुंचे
Mainpuri News - मैनपुरी। आईजीआरएस पोर्टल पर ग्राम पंचायत कीरतपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई थी।

आईजीआरएस पोर्टल पर ग्राम पंचायत कीरतपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई थी। बताया था कि खाद के गड्ढे व खेल के मैदान के नाम जमीन खतौनी में दर्ज है। इस जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत की गई थी। मंगलवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और स्वयं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने सामने ही तार फेंसिंग कर अस्थायी रूप से किए गए अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटवाकर स्थायी अतिक्रमण के संबंध में उप्र राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए मौके पर मौजूद तहसीलदार को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, तहसीलदार विशाल सिंह, लेखपाल अनिल, अनुज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।