DM Takes Action Against Illegal Encroachment in Kiratpur अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम मौके पर पहुंचे , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Takes Action Against Illegal Encroachment in Kiratpur

अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम मौके पर पहुंचे

Mainpuri News - मैनपुरी। आईजीआरएस पोर्टल पर ग्राम पंचायत कीरतपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 29 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम मौके पर पहुंचे

आईजीआरएस पोर्टल पर ग्राम पंचायत कीरतपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई थी। बताया था कि खाद के गड्ढे व खेल के मैदान के नाम जमीन खतौनी में दर्ज है। इस जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत की गई थी। मंगलवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और स्वयं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने सामने ही तार फेंसिंग कर अस्थायी रूप से किए गए अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटवाकर स्थायी अतिक्रमण के संबंध में उप्र राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए मौके पर मौजूद तहसीलदार को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, तहसीलदार विशाल सिंह, लेखपाल अनिल, अनुज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।