Dimple Yadav Criticizes BJP for Creating Fear and Division in Society चुनाव आते ही जाति और धर्म की बात करने लगते हैं भाजपाई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDimple Yadav Criticizes BJP for Creating Fear and Division in Society

चुनाव आते ही जाति और धर्म की बात करने लगते हैं भाजपाई

Mainpuri News - किशनी। कस्बा किशनी पहुंची सांसद डिंपल यादव ने रविवार को कहा कि जिस तरह से पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है उससे ये साबित हो रहा है कि दिल्ली औ

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 20 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आते ही जाति और धर्म की बात करने लगते हैं भाजपाई

कस्बा किशनी पहुंची सांसद डिंपल यादव ने रविवार को कहा कि जिस तरह से पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है उससे ये साबित हो रहा है कि दिल्ली और लखनऊ की सरकार लोगों में डर पैदा कर रही है ताकि लोग अपनी आवाज न उठा सकें। जहां-जहां दंगे हो रहे हैं वहां भाजपा के लोग सामने आ रहे हैं। कन्नौज में मांस रखकर माहौल बिगाड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई की तो इसके पीछे भाजपा के लोग निकले। हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करके भाजपा वोट की राजनीति कर रही है। डिंपल यादव ने कहा कि मुस्लिम पक्ष वक्फ बिल को लेकर चिंतित है। चूंकि मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है इसलिए कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा के लोग इसको लेकर जो टिप्पणी कर रहे हैं वह सही नहीं है। उन्हें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट से सबकी इच्छा के अनुरूप फैसला आएगा। सपा और कांग्रेस जातीय संघर्ष पैदा कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर डिंपल ने कहा कि योगी सरकार से हर वर्ग दुखी है। जाति देखकर फैसले लिए जा रहे हैं। सपा ने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की राजनीति की है। जिस तरह से हर वर्ग को राजनैतिक भागीदारी मिलनी चाहिए भाजपा सरकार राजनैतिक भागीदारी देने के लिए तैयार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।