Awareness Program on Child Safety and Human Trafficking at Unnao Railway Station निराश्रितों को भोजन देकर हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsAwareness Program on Child Safety and Human Trafficking at Unnao Railway Station

निराश्रितों को भोजन देकर हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

Unnao News - उन्नाव रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और बाल श्रम उन्मूलन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और कर्म क्रांति फाउंडेशन ने 200 निराश्रित बच्चों को निःशुल्क भोजन और चॉकलेट वितरित किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 13 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
निराश्रितों को भोजन देकर हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

उन्नाव। अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास तथा किशोर श्रम उन्मूलन को लेकर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम हुआ। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और कर्म क्रांति फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से हुए कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन परिसर में करीब 200 निराश्रित बच्चों और व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन, मिठाई और चॉकलेट वितरित की गई। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों ने बाल अपराध, बाल मजदूरी और मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाई। उन्होंने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। इनमें 108, 112, 1090, 1098, 1076 और 181 हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग की जानकारी दी गई। इस मौके पर उपनिरीक्षक शैलेश यादव, मोहम्मद आलम, अब्दुल जब्बार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।