Police Encounter with Criminals 8 Arrested Weapons and Bikes Seized पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, आठ बदमाश गिरफ्तार , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Encounter with Criminals 8 Arrested Weapons and Bikes Seized

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, आठ बदमाश गिरफ्तार

Muzaffar-nagar News - पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, आठ बदमाश गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 13 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, आठ बदमाश गिरफ्तार

जनपद में पिछले 15 घंटे के भीतर पांच थाना क्षेत्रों में पुलिस की बदमाशों के साथ छह मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 8 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सात बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से सात तमंचे व सात बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में से तीन बदमाश इनामी है। एसएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है। फुगाना थाना क्षेत्र-- फुगाना पुलिस की देर रात मेरठ करनाल हाइवे पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश इरफान निवासी कैली थाना दौराला मेरठ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने उसके साथी युनूस निवासी कैली थाना दौराला को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से दो तमंचे व बाइक बरामद की है। घायल बदमाश इरफान पर 18 अपराधिक मुकदमे दर्ज है। खतौली थाना क्षेत्र-- सोमवार देर रात गंगनहर पटरी पर खतौली पुलिस की गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधी इरफान निवासी इस्लामनगर थाना खतौली के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए भिजवा दिया गया है। कोई प्लंबर है जानने वाला शाहपुर थाना क्षेत्र-- देर रात शाहपुर पुलिस ने धनायन सौरम मार्ग पर संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दस हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर अरमान निवासी गांव कसेरवा थाना शाहपुर गोली लगने से घायल हो गया। शाहपुर पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार घायल बदमाश पर 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं। बुढ़ाना थाना क्षेत्र-- बुढ़ाना पुलिस की मेरठ करनाल हाईवे पर गोकश के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से दस हजार का इनामी गोतस्कर मतलूब निवासी पीरशाह विलायत थाना बुढ़ाना घायल हो गया। वह बुढ़ाना थाने से गौकशी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। जानसठ थाना क्षेत्र-- सोमवार देर रात जानसठ पुलिस की गांव भलवा के पास शातिर बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश जावेद निवासी गांव सिकरी थाना भोपा व उसका साथी जावेद उर्फ सबलू निवासी कवाल थाना जानसठ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल सिकरी गांव के जावेद पर दिल्ली, गुजरात, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में अपराधिक मामले दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान दो साथी शाहिद उर्फ छाती फटा निवासी सिकरी व सरताज उर्फ भूरा निवासी पलडी थाना शाहपुर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से दो तमंचे व चार बाइक बरामद की है। जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ में फरार हुए शातिर शाहिद उर्फ छाती फटा निवासी सिकरी को कुछ देर बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए शाहिद से एक तमंचा बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।