लेखपाल ने महिला को पीटा, तहरीर
Mainpuri News - कुरावली। तहसील परिसर में महिला द्वारा रुपये वापस मांगने पर लेखपाल ने महिला की मारपीट कर दी व उसका मोबाइल तोड़ दिया।

तहसील परिसर में महिला द्वारा रुपये वापस मांगने पर लेखपाल ने महिला की मारपीट कर दी व उसका मोबाइल तोड़ दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। ग्राम बरोलिया निवासी राजकुमारी पत्नी मिलकांत यादव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे तहसील गई थी। उसका एक बंटवारे का वाद ग्राम गंगाजमुनी की आराजी का एसडीएम न्यायलय में लंबित है। जिसमे लेखपाल को कुरा दाखिल करने थे। जिसके लिए उसने लेखपाल की मांग पर 28 जनवरी को 80 हजार रुपये दिए थे। जब कुरा महिला के अनुसार नहीं बने तो महिला ने अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर वह आग बबूला हो गया और उसका मोबाइल दीवार में मारकर तोड़ दिया।
महिला की मारपीट करने लगा। परिसर में मौजूद लोगों ने उसे बचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।