Anti-Encroachment Drive Continues District Administration Takes Action तीसरे दिन भी अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAnti-Encroachment Drive Continues District Administration Takes Action

तीसरे दिन भी अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर में तीसरे दिन भी जिला प्रशासन व नगरपालिका की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 15 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
तीसरे दिन भी अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

शहर में तीसरे दिन भी जिला प्रशासन व नगरपालिका की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान शाम 4 बजे से करहल चौराहे से शुरू किया गया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, ईओ बुद्धि प्रकाश ने सड़क के दोनों तरफ नाले पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से तुड़वाया। गुरुवार को एसडीएम ने बताया कि शहर में अतिक्रमण का लेकर रोजाना जाम लगता है। जिससे लोग परेशान रहते हैं। अतिक्रमण अभियान लगातार शहर में चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जहां-जहां दुकानदारों द्वारा नाले पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। उसे सख्ती के साथ हटाया जाएगा।

गुरुवार को एसडीएम व पुलिस बल की मौजूदगी में करहल चौराहे से 100 केवीए ट्रांसफार्मर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई दुकानदारों से अधिकारियों की नोक झोंक भी हुई लेकिन अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों की एक नहीं सुनी। उन्होंने नाले के ऊपर बनाए गए पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराकर नाले की सफाई भी कराई। अतिक्रमण अभियान चौथे दिन शहर में चलाया जाएगा। इससे पूर्व एसडीएम ने दुकानदारों से अपील की है कि वह अपना बढ़ा हुआ अतिक्रमण स्वयं हटा लें। प्रशासन के हटाने पर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस कार्य में दुकानदार प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक वरुण मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार व अन्य पालिका कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।