Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahashivratri MahaKumbh crowd gathered crossed 66 crores flowers were showered on the devotees and air show was seen

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में भीड़ का रिकॉर्ड 66 करोड़ पार, श्रद्धालुओं पर बरसे फूल, एयर शो के नजारे भी दिखे

महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ का भव्य समापन हो रहा है। 45 दिन तक चले इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अंतिम स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा की गई। इसे अलावा भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो भी किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में भीड़ का रिकॉर्ड 66 करोड़ पार, श्रद्धालुओं पर बरसे फूल, एयर शो के नजारे भी दिखे

महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ का समापन हो रहा है। 45 दिन चले इस धार्मिक पर्व में रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, रात 8 बजे तक 1.53 करोड़ लोगों ने स्नान किया। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई। इसके अलावा भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन भी किया।

महाशिवरात्रि के कारण महाकुंभ मेले के हर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जिसे लेकर मेला क्षेत्र को हाई अलर्ट रखा गया। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की वहीं व्यवस्थाएं लागू की गई हैं जो अन्य स्नान पर्वों पर था। स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते विशेष प्रबंधन किए गए। अंतिम स्नान के कारण संगम तट पर फिर श्रद्धालु जुटे, सुबह आठ बजे तक मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वालों की संख्या अधिक रही। सुबह 10 बजे तक ही 81.08 लाख लोगों के स्नान कर लिया था। वहीं, रात तक ये आंकड़ा 1.53 करोड़ से पार हो गया। श्रद्धालुओं ने क्लॉक रूम में गंगाजल भी जमा किया।

बुधवार यानी 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन हो जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने करीब के घाटों पर ही स्नान करने की अपील की। एक दिन पहले ही घाटों पर प्रशासन ने पुआल डलवाया साथ ही सफाई भी कराई। महाशिवरात्रि के अगले दिन यानी 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। वहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस प्रतिबंध को बढ़ाया भी जा सकता है। सभी घाटों पर पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिवलिंग ले जाकर हिंदू महासभा अध्यक्ष ने किया जलाभिषेक
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कहीं मिले 37 साल पुराने सहपाठी, कहीं वीडियो कॉलिंग से डिजिटल स्नान

महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ के आसपास के मंदिरों में भी भीड़

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ आए श्रद्धालुओं ने आसपास के शिव मंदिरों में पूजा करने गए। दशाश्वमेघ, सोमेश्वर महादेव और मनकामेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे से ही शिवभक्तों की कतार देखने को मिली। भीड़ को देखते हुए डीएम महाकुंभ नगर विजय किरन आनंद ने अफसरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। हर मंदिर में कम से कम 2 अधिकारियों के रहने की भी बात कही।

सीएम योगी कल करेंगे औपचारिक समापन

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का औपचारिक समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 फरवरी को करेंगे। हालांकि, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए गंगा पूजन कर सकते हैं और अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर भी जा सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें