Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Taj Mahal Hindu Mahasabha Mahila Morcha President Meera Rathod Mahakumbh Jal on Shivling on Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिवलिंग लेकर आईं हिंदू महासभा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, महाकुंभ से लाया जल चढ़ाया

  • अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने ताजमहल में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। महाशिवरात्रि के मौके पर ताजमहल में शिवलिंग रखकर उन्होंने जलाभिषेक किया और इसका वीडियो पोस्ट कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 26 Feb 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिवलिंग लेकर आईं हिंदू महासभा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, महाकुंभ से लाया जल चढ़ाया

अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने ताजमहल में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। महाशिवरात्रि के मौके पर ताजमहल में शिवलिंग रखकर उन्होंने जलाभिषेक किया और इसका वीडियो पोस्ट कर दिया। मीरा राठौर ने इस बारे में खुद जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू महासभा ने तेजो महालय (ताजमहल) के अंदर संगम प्रयागराज से गंगाजल लाकर तेजो महालय (ताजमहल) को पवित्र करने के बाद भगवान शिव की शिवलिंग स्थापना करने के पश्चात शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

जानकारी दी गई कि जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आगरा, मीरा राठौड़ ने तेजो महालय (ताजमहल) में शिवलिंग स्थापित करने के बाद संगम के गंगाजल से भगवान शिव की शिवलिंग का जलाभिषेक किया। बताया कि आगरा से तेजो महालय (ताजमहल) के स्वरूप एवं शिवलिंग को लेकर हिंदू महासभा प्रयागराज गया था। वहां, कुंभ में स्नान करने के बाद तेजो महल में महाशिवरात्रि पर स्थापित करने का संकल्प लिया था। तेजो महालय (ताजमहल) के अंदर जाकर उसे पवित्र करने के बाद भगवान शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित की गई। शिवलिंग को गंगाजल से स्नान करवाया और शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। मीरा राठौर ने बम-बम बोले और जय शिव शंकर का उद्घोष भी किया।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर उमड़ा जनसैलाब,65 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार

उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश के अंदर आज महाशिवरात्रि है। साधु, संत, देव एवं समस्त ब्रह्मांड स्नान कर रहा है। ऐसे में तेजो महालय (ताजमहल) के अंदर भोले बाबा कैसे बिना स्नान के रह सकते हैं। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं। ताजमहल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं कि कैसे कोई जल और माचिस के साथ पूजा सामग्री ताजमहल के अंदर ले गया। मीरा राठौर का कहना है कि ताजमहल वास्तव में एक शिव मंदिर है, जिसे तेजो महालय कहा जाता था। उन्होंने दावा किया कि वह प्रयागराज से संगम का जल लेकर आई थीं और उसी से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें