10 छात्रों संग शिक्षकों ने किया रक्तदान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा धनेई में स्वैच्छिक रक्तदान
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा धनेई में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट व शिक्षकों ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय की ओर से किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार पाल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ. अशोक कुमार गुप्त, एनसीसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार यादव, डॉ. प्रेरणा पाठक व विद्यार्थियों में घनश्याम पांडेय, करन कन्नौजिया संग छात्र एनसीसी कैडेट घनश्याम पांडेय, करन कन्नौजिया, प्रिंस पटेल, शिवेंद्र शर्मा, अफजल हसन व हरिओम ने रक्तदान किया।
इस मौके पर प्राचार्य ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया कि रक्तदान महादान है। आज के युग में दुर्घटना या अन्य बीमारियों में आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए ही ब्लड बैंक की स्थापना की गई है। इससे इमरजेंसी व जरूरत के हिसाब से रक्त मिल जाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान आचार्य डॉ. मोहम्मद शमीम, डॉ. सरिता वर्मा, डॉ. हरेराम यादव, चंदन कुमार, महाश्रय शर्मा, कर्मचारी मनोज कुमार, महेंद्र चौधरी व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।