नौतनवा से लड़खड़ाया ट्रेन संचलन, यात्रियों की बढ़ी दुश्वारी
Maharajganj News - नौतनवा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक का ट्रेन सफर अब मुश्किल हो गया है। अधिकांश ट्रेनें निरस्त हैं, और कुछ ही ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक के...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक ट्रेन का सफर करना काफी दुश्वारियों भरा हो चुका है। अधिकांश ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। एक-दो चल भी रही है तो वह भी कब जाएंगी, यात्रियों को पता ही नहीं चल पाता है। सुबह 9.40 बजे एक पैसेंजर ट्रेन फरेंदा स्टेशन तक संचालित हो रही है। जबकि शाम 6.55 पर नकहा स्टेशन के लिए एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है। अन्य ट्रेन के संचालक को निरस्त कर दिया गया है। या फिर वह समय से नौतनवा स्टेशन नहीं पहुंच रही हैं। नौतनवा गोरखपुर रेल खंड पर बीते 13 अप्रैल से एक-एक कर ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाना यात्रियों के लिए मुसीबत बन चुका है।
पिछले कुछ दिनों से दोपहर 3 बजे नौतनवा से छपरा तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। इस समय नौतनवा से गोरखपुर जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। भारत-नेपाल के यात्री नौतनवा गोरखपुर होते हुए बड़े शहरों को रवाना होते हैं। इनके लिए भी एक बड़ी समस्या सामने खड़ी हो गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नौतनवा रेलवे स्टेशन से इस समय सुबह 9.40 पर फरेंदा तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है। वहीं शाम 6.55 पर नौतनवा से नकहा जंगल स्टेशन तक एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि रेल खंड पर निर्माण कार्य होने की वजह से 3 मई तक ट्रेनों के संचालन में दिक्कत है। इस समय सुबह 9.40 पर नौतनवा से फरेंदा तक एक पैसेंजर ट्रेन एवं शाम 6.55 पर नौतनवा से नकहां स्टेशन तक एक पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही है। अन्य ट्रेनों के संचालन को रेल प्रशासन द्वारा रोका गया है। शुरू होते ही पूर्व की तरह सभी ट्रेनें संचालित होने लगेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।