Hindi Newsदेश न्यूज़Missiles destroyed in the sky of Amritsar, pieces fell in villages

आसमान में ही तबाह कर दी गईं पाकिस्तान की ओर से आईं मिसाइलें, अमृतसर के गांवों में गिरे टुकड़े

'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान अब जम्मू कश्मीर के सरहदी इलाकों में आम लोगों को निशाना बनाने के बाद पंजाब में भी ऐसी ही नापाक हरकत कर रहा है। अमृतसर से सटे तीन गांवों में तीन मिसाइलें गिरी मिली हैं। ये मिसाइलें ब्लास्ट से पहले ही ध्वस्त हो चुकी थी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
आसमान में ही तबाह कर दी गईं पाकिस्तान की ओर से आईं मिसाइलें, अमृतसर के गांवों में गिरे टुकड़े

'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान अब जम्मू कश्मीर के सरहदी इलाकों में आम लोगों को निशाना बनाने के बाद पंजाब में भी ऐसी ही नापाक हरकत कर रहा है। अमृतसर से सटे तीन गांवों में तीन मिसाइलें गिरी मिली हैं। ये मिसाइलें ब्लास्ट से पहले ही ध्वस्त हो चुकी थी। बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात 1 बजे अमृतसर में धमाकों की कई आवाजें सुनाई दी थीं, जिसे अमृतसर के एसएसपी ने सोनिक साउंड बताया था और लोगों को न घबराने की अपील की थी। लेकिन अब इन मिसाइलों की बरामदगी से कयास लगाए जा रहे हैं कि देर रात हुए धमाकों की आवाज इन्हीं की थी और पाकिस्तान की तरफ से आई इन मिसाइलों को भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही धवस्त कर दिया।

इस बात को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि पंजाब बोर्डर पर भी एंटी मिसाइल सिस्टम एक्टिव है। सोशल मिडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से आई मिसाइल को भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने मार गिराया है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

आर्मी की टीम मौके पर बुलाई

अमृतसर के गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में फटी हुई मिसाइलें मिली हैं। अमृतसर ग्रामीण के एसएफपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी आर्मी को दी गई है। आर्मी की टीम इन्हें कब्जे में लेकर इनकी जांच करेगी। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

बोर्डर के गांव हुए खाली, सुरक्षित जगहों पर गए लोग

एयर स्ट्राइक के बाद जंग के आसार होने पर बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों को खाली करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद गांव के लोग अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं को कीमती सामान सहित गांव से निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। गांव खाली करने का ये सिलसिला बीती रात भारत के हमले के बाद से ही शुरु हो गया था। कई गांवों के लोग रात को ही सामान लेकर गांव खाली करके जाने लगे थे और दिन निकलते निकलते सीमा से सटे गांवों के लोग सामान सहित रिश्तेदारों के घर चले गए।

होशियारपुर के खेतों में भी मिली पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलें

पंजाब के होशियारपुर जिले के खेतों में आज सुबह पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलों का मलबा पाया गया है। इन मिसाइलों के सीरियल नंबर पी15E12203023 और पी15E12203039 हैं। (रिपोर्ट- मोनी देवी)

operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें