पैसे के विवाद में जानलेवा हमला, एफआईआर
Basti News - बस्ती। पैसे के लेनदेन के विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस

बस्ती। पैसे के लेनदेन के विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। लालगंज निवासी अजय श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया है कि पांच मई की शाम करीब चार बजे पूर्व में मछली खरीदने के पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर विपक्षियों ने मामा रमेश लाल व उनके बेटे अर्नव को एकराय होकर जान से मारने की नीयत से प्राणघातक हमला किया। बुरी तरह उन्हें मारापीटा। मामा का दांत टूट गया। बाद में आरोपितों ने गोलबंद होकर घर में घुसकर पट्टीदार बबलू श्रीवास्तव को मारापीटा। घर में रखे सामान को तोड़ दिया। थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दशऱथ, कल्लू, विशाल, कोईल, दशऱथ के बेटे, दशऱथ की पत्नी और 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।