Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़China defence stock skyrokcet J 17 fighter jet maker jump 36 percent amid india pak war situation

युद्ध जैसे हालात के बीच रॉकेट बने ये शेयर, भारत-पाक टेंशन से चीन के बाजार में जश्न

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन के शेयर बाजार में जश्न का माहौल है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध जैसे हालात के बीच रॉकेट बने ये शेयर, भारत-पाक टेंशन से चीन के बाजार में जश्न

India-Pak tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन के शेयर बाजार में जश्न का माहौल है। भारत और पाकिस्तान में युद्ध के जैसे हालात बन गए हैं, ऐसे में पड़ोसी देश चीन के शेयर बाजार में बंपर तेजी देखी जा रही है। चाइनीज डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी चल रही है। शेन्जेन ट्रेडिंग में एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड (Avic Chengdu Aircraft Co Ltd) के शेयरों में दो सेशन में 36 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। चीनी डिफेंस कंपनी J-17 और J-10C लड़ाकू विमानों का निर्माता है।

चीनी कंपनियों के शेयर में तेजी

डेटा से पता चलता है कि एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट गुरुवार को 16.37 प्रतिशत चढ़कर 80.68 युआन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह बुधवार को काउंटर पर 17 प्रतिशत की तेजी के अतिरिक्त था। इसके साथ ही, दो दिनों में स्टॉक 36.21 प्रतिशत और पिछले एक महीने में 44 प्रतिशत चढ़ चुका है। चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत की वायु सेना के साथ टकराव में चीनी निर्मित जे-10सी लड़ाकू विमानों को तैनात किया है। AVIC अपनी सहायक कंपनी AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट के माध्यम से J-10C लड़ाकू विमानों का निर्माण करती है, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने हाल ही में हुए संघर्ष में किया था। एक अन्य सहायक कंपनी AVIC एयरोस्पेस (जो सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर बनाती है) हांगकांग में सूचीबद्ध शेयरों में 6% से अधिक की वृद्धि देखी गई। AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेनझेन में सूचीबद्ध शेयरों में 16% से अधिक की वृद्धि हुई। स्थानीय समयानुसार, बुधवार सुबह 11.40 बजे यह आखिरी बार 8.31% ऊपर कारोबार कर रहा था। बुधवार को इसके शेयरों में 17.05% की वृद्धि हुई, जो पिछले अक्टूबर के बाद से सबसे महत्वपूर्ण वृद्धि है। सैन्य और नागरिक जहाज बनाने वाली कंपनी चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.4% की मामूली बढ़त दर्ज की गई। एस. राजरत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एसोसिएट रिसर्च फेलो यांग ज़ी ने कहा, "पाकिस्तान चीनी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार है, जिसमें लड़ाकू विमान, वायु रक्षा प्रणाली, नौसैनिक जहाज और यूएवी शामिल हैं।"

ये भी पढ़ें:₹1,70,000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा फायदा, खरीदने टूटे निवेशक

भारत ने पाकिस्तान का किया हाल बेहाल

बता दें कि भारत द्वारा जवाबी अटैक में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से उड़ा दिए। 7 मई को, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। बाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद और मुरीदके में हमलों की पुष्टि की गई। गुलपुर, भीमबर, बाग, चक अमरू और सियालकोट कुछ अतिरिक्त स्थल थे, जिन्हें कथित तौर पर भारतीय मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया था। मिसाइल हमला 1971 के युद्ध के बाद से इस तरह का पहला कदम था, जब भारत की सेना, नौसेना और वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर संयुक्त सटीक हमले किए थे।

ये भी पढ़ें:पाक से युद्ध जैसे हालात में विदेशी निवेशकों का भारत पर बढ़ा भरोसा, दे रहे साथ
ये भी पढ़ें:अमेरिका कर रहा है एक डील, ट्रंप ने दिए संकेत, इस भारतीय कंपनी के शेयर बने रॉकेट

पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान का कराची 100 इंडेक्स बुधवार को 3,559.48 अंक या 3.13 प्रतिशत गिरकर 1,10,009.03 पर आ गया। दूसरी ओर, घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शांत रहे और दिन के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए।

एनालिस्ट की राय

एमके ग्लोबल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमलों पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते संघर्ष की आशंका को बढ़ा दिया है और इससे बाजारों पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। हालांकि, इसने स्वीकार किया कि यह एक अप्रत्याशित स्थिति है और अगर घटनाक्रम आधार मामले की धारणा में बदलाव को प्रेरित करता है तो यह अपने बाजार विचारों को फिर से कैलिब्रेट करेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें