रासलीला की कथा सुनकर भाव विभोर उठे श्रद्धालु
Basti News - बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के मुनियांव गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की रासलीला

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के मुनियांव गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की रासलीला का अद्भुत वर्णन हुआ। व्यास पीठ से मदनमोहनाचार्य मोहित ने प्रभु की लीला का मंचन किया। गोपी और श्रीकृष्ण के प्रेम का प्रसंग सुनकर श्रोता भी भाव विभोर उठे। कथा में आचार्य मोहित के गुरुदेव पीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्यामनारायणाचार्य का आगमन हुआ। इस दौरान श्यामनारायणाचार्य ने शिष्यों एवं भक्तों को आशीर्वाद देते हुए श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सत्संग से मानव जीवन जीने की कला सीखने को मिलती है। प्रभु की भक्ति में सभी तरह के कष्ट का निवारण होता है।
इसके बाद आचार्य मोहित ने कहा कि प्रभु प्रेम के भूखे हैं। सच्ची भक्ति और साधना से उन्हें कहीं भी प्रकट किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य यजमान कलावती देवी, विनोद पांडेय, अशोक पांडेय, ओमनारायण पांडेय, श्रीभगवान पांडेय, कृष्ण गोपाल पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।