Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजTragic Death of 3-Year-Old Sparks Action Against Child Protection Officer in Maharajganj

मासूम बच्ची की मौत के मामले में संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त

महराजगंज, निज संवाददाता। नौतनवा क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Sep 2024 06:11 PM
share Share

महराजगंज, निज संवाददाता। नौतनवा क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में लापरवाही बरतने पर संरक्षण अधिकारी जकी अहमद की सेवा बुधवार को समाप्त कर दी गई। प्रकरण में संरक्षण अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है।

मासूम बच्ची सात भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। माता-पिता दो माह पहले रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गए। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। एक भाई नौतनवा में कूड़ा बीनने का काम करता है। दो भाई ट्रेन पकड़ कर कहीं चले गए। मौजूदा समय में एक भाई कन्नौज चाइल्ड लाइन में है। मासूम बच्ची अपनी आठ साल की बहन व पांच साल के भाई के साथ बगहा गांव के पास रेलवे अंडरपास के समीप टीनशेड में रह रहे थे।

आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को भोजन मिल जा रहा था। तीनों बच्चों में से सबसे छोटी तीन साल की बच्ची की तबीयत कुछ खराब थी। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को फोन किया था। पर, छोटी बच्ची की मौत के बाद चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची। नौतनवा पुलिस बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके बड़े भाई को सुपुर्द कर दी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार हुआ। इस मामले में संरक्षण अधिकारी जकी अहमद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

वन स्टाप सेंटर में दोनों बच्चों को महिला कर्मियों ने नहलाया, भोजन कराया:

प्रशासन के हरकत में आने के बाद मासूम बच्ची की मौत के प्रकरण में उसकी बड़ी बहन व भाई को चाइल्ड लाइन टीम जिला मुख्यालय के वन स्टाप सेंटर लाई। यहां की महिला कर्मियों ने दोनों बच्चों को नहला कर उनको नया कपड़ा पहनाया। सुबह नाश्ता में भुना चना, चाय-ब्रेड दिया।

उसके बाद डाइट के अनुसार भोजन कराया। इसके बाद दोनों बच्चों को टीम मेडिकल परीक्षण कराने ले गई। उस दौरान खाद्य सामग्री का किट दिया गया था। मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों मासूम बच्चे वापस वन स्टाप सेंटर में आ गए। कुछ और बच्चे भी वहां थे, जिनमें बच्चे घुलमुल कर खुश नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें