Power Consumers in Maharajganj to Benefit from Transformer Capacity Increase ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता वृद्धि, राहत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPower Consumers in Maharajganj to Benefit from Transformer Capacity Increase

ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता वृद्धि, राहत

Maharajganj News - पहलखबर है। ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। इसके लिए विभाग ने फीडरवार सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के तुरंत बाद क्षमतावृद्धि का

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 12 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता वृद्धि, राहत

महराजगंज, हिटी। जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। इसके लिए विभाग ने फीडरवार सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के तुरंत बाद क्षमतावृद्धि का काम शुरू हो जाएगा। पहले से चिह्नित 335 ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्ध करने की कोशिश तेज कर दी है। इससे लो-वोल्टेज की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को विभिन्न खमता के 11007 ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन अधिकांश ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक कनेक्शन जारी कर दिया गया है।

इससे कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की मार झेलनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी में लो-वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं की सांसत हो गई हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शनिवार को बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने सख्त लहजों में निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली देना है। ओवरलोड के चलते उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने के साथ ही राजस्व वसूली लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाय। एमडी की सख्ती पर बिजली अधिकारी हरकत में आ गए। ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों का फीडरवार सर्वे शुरू कर दिया है। पहले से चिह्नित ओवरलोड चल रहे 335 ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करने की कोशिश तेज कर दी है। ऐसे में बहुत जल्द ट्रांसफार्मर की ओवरलोड की समस्या दूर हो जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज से राहत मिलेगी। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर ओवरलोड की समस्या दूर करेगा विभाग सर्वे रिपोर्ट के आधार पर विभाग ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करेगा। इसके लिए वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके लिए वर्कशाप से लेकर गोरखपुर से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने में अधिकारी जुट गए हैं। उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति देना प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर कोशिश रहती है। एमडी के आदेश मिलते ही ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करने कोशिश तेज कर दी गई है। पहले चरण में चिह्नित ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।